×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाराबंकी जेल में हिंदुओं के साथ-साथ डेढ़ दर्जन मुस्लिम कैदियों ने भी रखा है नवरात्रि का व्रत

By
Published on: 30 March 2017 11:50 AM IST
बाराबंकी जेल में हिंदुओं के साथ-साथ डेढ़ दर्जन मुस्लिम कैदियों ने भी रखा है नवरात्रि का व्रत
X

बाराबंकी: यूपी की बाराबंकी जिला कारागार में हिंदू कैदियों के साथ-साथ मुस्लिम कैदियों ने भी इस नवरात्रि का व्रत रखा है। जिला जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि उनकी जेल में कुल 418 बंदियों ने पहले दिन व्रत रखा था, जिसमें 18 मुस्लिम बंदी भी शामिल हैं और वहीं 18 मुस्लिम कैदी आज दूसरे दिन भी अपना व्रत रखे हुए हैं। उनके फलाहार की व्यवस्था जेल प्रशासन ने किया है।

-जिला जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि नवरात्रि पर पहले दिन से ही कैदियों ने व्रत रखना प्रारंभ कर दिया था।

-जिसकी संख्या 418 थी और दूसरे दिन कुल हिंदू-मुस्लिम 282 बंदियों ने मां दुर्गे के लिए नवरात्रि का व्रत रखा है।

-इसमें डेढ़ दर्जन मुस्लिम कैदी निजाम, सरताज, इमरान, रिजवान, आमीन, सईद हारून, मुनीर, मोईन, अब्दुल, जुबेर, फजल, अरमान वसीक, खालिक सल्लन भी व्रत रखे हुए हैं।

-ये वही मुस्लिम कैदी हैं, जिन लोगों ने कल भी व्रत रखा था।

-जेल प्रशासन ने बताया कि व्रत रखने वाले कैदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें दूध और सीजनल फल दिए जा रहे हैं।

-उन्होंने बताया कि हिंदू कैदी दीवार पर ही मां दुर्गे की तस्वीर लगाकर पूजा-पाठ करते हैं, जिसमें मुस्लिम कैदी भक्त भी माता के भक्ति गीत गाते हैं।



\

Next Story