TRENDING TAGS :
बेटे का इनकार तो मुस्लिम महिला ने हिंदू बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार
[nextpage title="next" ]
हिंदू बुजुर्ग श्रीनिवास का अंतिम संस्कार करती याकूब बी
नई दिल्ली: तेलंगाना में एक मुस्लिम महिला ने हिंदू मुस्लिम एकता और मानवीयता की बेहतरीन मिसाल पेश की। बुजुर्ग हिंदू व्यक्ति की मौत के बाद जब उसके बेटे ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया तो उस मुस्लिम महिला ने ही बुजुर्ग हिंदू व्यक्ति की चिता को मुखाग्नि दी। महिला ने कहा कि वह मेरे पिता की तरह थे। धर्म के नाम पर एक बेटे का अपने पिता की चिता को आग न देना बेहद ही शर्मनाक है।
क्या है मामला ?
-तेलंगाना के वारंगल जिले में याकूब बी अपने पति के साथ मिलकर ओल्ड ऐज होम चलाती हैं।
-इस ओल्ड ऐज होम में याकूब बी लगभग 70 बुजुर्गों की फ्री में देखभाल की जाती है।
-मंगलवार रात यहं रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग के. श्रीनिवास की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें ... बेटियों ने पिता को दिया कंधा-मुखाग्नि, कहा- सबको मिले बराबरी का दर्जा
बेटे ने किया पिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार
-याकूब बी ने श्रीनिवास के बेटे सारथ से संपर्क किया।
-सारथ ओल्ड ऐज होम पहुंचा लेकिन उसने पिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
-सारथ ने कहा कि मैंने ईसाई धर्म अपना लिया है।
-इसलिए वह अपने पिता का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें ... बेटियों ने दिया चिता को कंधा-मुखाग्नि, कहा-पापा की थी यही अंतिम इच्छा
मुस्लिम महिला ने निभाया बेटे का फर्ज
-याकूब बी के पति कहीं बाहर थे, इसलिए उन्होंने ही श्रीनिवास का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से करने का फैसला किया।
-उन्होंने खुद बेटे का फर्ज निभाया और श्रीनिवास की चिता को मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़ें ... BYTES: मंजरी ने पिता की चिता को दी आग, कहा- पापा ने बेटे की तरह पाला
धर्म के नाम पर बेटे ने जो किया वह 'बेहद शर्मनाक'
-याकूब बी ने बताया कि 2 साल पहले श्रीनिवास दो साल पहले एक बस स्टॉप पर लकवाग्रस्त मिले थे।
-श्रीनिवास पहले दर्जी का काम करते थे, लेकिन बीमार होने पर उनके बेटे-बहू ने बुजुर्ग को घर से निकाल दिया था।
-याकूब बी ने कहा कि श्रीनिवास मेरे पिता की तरह थे।
-धर्म के नाम पर श्रीनिवास के बेटे ने जो किया, वह बेहद शर्मनाक है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]