×

मौलवी से पत्नी बोली- सलमान-शाहरुख जैसे बनो वरना कर लूंगी सुसाइड

Newstrack
Published on: 18 July 2016 1:35 PM IST
मौलवी से पत्नी बोली- सलमान-शाहरुख जैसे बनो वरना कर लूंगी सुसाइड
X

मेरठः मौलवी की दाढ़ी से परेशान उसकी पत्नी ने कहा कि शाहरुख और सलमान की तरह क्‍लीन शेव करवा लो वरना मैं सुसाइड कर लूंगी। पत्‍नी की इस मांग से परेशान मौलवी ने डीएम को लेटर लिखा है। मौलवी का कहना है कि उसकी पत्‍नी स्‍मार्टफोन पर गैर मर्दों से बात करती है।

- मेरठ के मौलवी अरशद बदरुद्दीन(36) ने बताया कि उनकी पत्‍नी ने कहा है कि वह शेव करवा लें, नहीं तो वो खुदकुशी कर लेंगी।

- अरशद ने आरोप लगाया है कि उनकी बीवी स्मार्टफोन से गैर मर्दों से बातचीत करती हैं।

- अरशद को डर है कि अगर उनकी पत्नी ने कोई उलटा-सीधा कदम उठाया तो वह फंस सकते हैं।

यह भी पढ़ें... SULTAN CRAZE: इस आदमी ने बीवी के लिए बुक करवाया ‘सुल्तान’ का पूरा शो

मौलवी ने डीएम को लिखा लेटर

- मौलवी ने लेटर में लिखा है कि मैं पेशे से एक इमाम हूं, इस्लाम का सच्चा समर्थक हूं।

-मैंने साल 2001 में पलखुवा की सहाना से निकाह किया था। शादी के तुरंत बाद वह मुझसे मेरी दाढ़ी हटवाने की मांग करने लगी।

-मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि उसे सलमान-शाहरुख की तरह क्लीन शेव वाले मर्द पसंद हैं।

-उसके पास स्मार्टफोन है जिससे वह गैर मर्दों से दिन-रात बात करने में बिजी रहती हैंं।

-मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं।

- मौलवी ने कहा कि हमारे 4 बच्चे हैं। हमने पत्नी से कहा कि तुम स्मार्टफोन से गैर मर्दों से बात करोगी तो बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा।

- इसको लेकर जब मैंने उसे डांटा तो वह रोने लगी और उसने बच्चों को जहर देकर सुसाइड करने की धमकी दे डाली।

वेस्‍टर्न ड्रेस लेने की जिद करती है पत्नी

-अरशद ने बताया कि उनकी पत्नी ईद पर अपने और बच्चों के लिए वेस्‍टर्न स्टाइल वाले कपड़े खरीदने की जिद करने लगी।

-मैंने साथ चलने से मना किया तो उन्‍होंने फिर सुसाइड करने की बात दोहराई।



Newstrack

Newstrack

Next Story