TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

WOW: नाखूनों पर ना यूज करें केमिकल रिमूवर, इन घरेलू टिप्स से मिनटों में उतारे नेल पॉलिश

By
Published on: 24 Feb 2017 5:10 PM IST
WOW: नाखूनों पर ना यूज करें केमिकल रिमूवर, इन घरेलू टिप्स से मिनटों में उतारे नेल पॉलिश
X

nail paint removing tips

लखनऊ: हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने में नेल पॉलिश की इम्पोर्टेंस काफी होती है। एक टाइम था, जब लोगों को मैरून और लाल रंग की नेल पॉलिश पसंद आती थी। पर अगर वह एक बार इसे लगा लेती थी, तो पूरे महीने लगी रहती थी। लोग चाहकर भी अपनी ड्रेस से मैच होती हुई नेल पॉलिश नहीं लगा पाती थी। नेल पॉलिश को छूटने में 15 से ज्यादा दिन लगते थे। पर अब ऐसा नहीं है। लोग हर रोज अपनी पसंद की ड्रेस के कलर से मैच होती हुई नेल पॉलिश लगा सकती हैं।

नेल पॉलिश को मिनटों में हटाने के लिए मार्केट में न जाने कितने ही तरह के केमिकल रिमूवर अवलेबल हैं। पर कई बार इन रिमूवर्स से नेल पॉलिश छूट तो जल्दी जाती है, पर उसके साइड इफ़ेक्ट हो जाते हैं। नाखूनों के आस-पास की स्किन काली दिखने लगती है। कई बार रिमूवर खत्म हो जाने पर भी लड़कियों को परेशानी होती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जो मिनटों में आपकी नेल पॉलिश को नाखूनों से उतार देंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए नेल पॉलिश उतारने के आसान घरेलु टिप्स

नेल पॉलिश: अगर हम आपसे कहें कि आपकी नेल पॉलिश ही सबसे अच्छी नेल पेंट रिमूवर है, तो शायद आप यकीन ना करें। जी हां, अगर आपको दूसरे कलर की नेल पॉलिश लगानी है, तो लगी हुई नेल पॉलिश के ऊपर एक और नेल पेंट की कोट चढ़ाएं और तुरंत कपडे से पोंछ दें। इससे पहले से लगी हुई नेल पॉलिश छूट जाएगी।

आगे की स्लाइड में जानिए नेल पॉलिश उतारने के और भी आसान घरेलु टिप्स

टूथपेस्ट: सुनने में भले ही थोड़ा सा अटपटा लगे, पर यह सच है। नेल पॉलिश को हटाने में यह काफी इम्पोर्टेन्ट है। इसके लिए नेल पॉलिश लगे नेल्स पर हल्का-हल्का टूथपेस्ट लगा लें। थोड़ी देर बाद इसे कॉटन से धीरे-धीरे रगड़ कर साफ़ करें। नेल पॉलिश आराम से हट जाएगी।

आगे की स्लाइड में जानिए नेल पॉलिश उतारने के और भी आसान घरेलु टिप्स

गर्म पानी: नेल पॉलिश को छुड़ाने का गर्म पानी अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी को एक कटोरे में लें। 10 मिनट तक उसमें उंगलियां डुबो कर रखें। कुछ देर बाद कॉटन से साफ़ कर लें। लगी नेल पॉलिश आराम से हट जाएगी।

आगे की स्लाइड में जानिए नेल पॉलिश उतारने के और भी आसान घरेलु टिप्स

अल्कोहल: अगर आपके घर में अल्कोहल है, तो नेल पॉलिश आराम से छूट जाएगी। इसके लिए कॉटन बॉल्स को अल्कोहल में डुबो लें। इससे नेल पॉलिश साफ़ करें आपके नाखून चमकने लगेंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए नेल पॉलिश उतारने के और भी आसान घरेलु टिप्स

सिरका: नेल पॉलिश को छुड़ाने के लिए सिरका अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए सिरके में कॉटन बॉल्स डुबोकर नाखूनों पर लगाएं। इससे नेल पॉलिश उतर जाएगी। अगर फिर भी नहीं उतरे, तो सिरके में कुछ बूंदें नींबू के रस की भी मिला लें। इससे नाखून तुरंत साफ़ हो जाएंगे।



\

Next Story