×

99 रुपए में लॉन्च हुआ अच्छे दिन स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां

By
Published on: 18 May 2016 2:55 PM IST
99 रुपए में लॉन्च हुआ अच्छे दिन स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां
X

बेंगलुरू: 251 रुपए के बाद अब आप 100 रुपए से भी कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। बेंगलुरू की कंपनी 'नमोटेल' ने 'अच्छे दिन' नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 99 रुपए है। इसमें ग्राहकों को डिलीवरी के लिए अलग से चार्ज देने होंगे। इस फोन की कैश ऑन डिलीवरी होगी। कंपनी के प्रोमोटर माधव रेड्डी का दावा है कि ये वर्ल्ड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

बता दें, कि हाल ही में रिंगिंग बेल्स नाम की कंपनी ने फ्रीडम 251 नाम से 251 रुपए में फोन लॉन्च किया था। बाद में ये कंपनी विवादों में फंस गई और इसके खिलाफ सरकार ने जांच शुरु कर दी।

achche-din-smartphone

इस फोन में होंगी यह खूबियां

-3जी नेटवर्क वाले इस फोन में 4 इंच का डिसप्ले है।

-एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 1.3 गीगा हर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है।

-स्मार्टफोन की बुकिंग 17 मई से 25 मई के बीच शुरू होगी।

-स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी की चेकआउट टेक्नोलॉजी पेरेंट कंपनी है।

-कंपनी की मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई में ऑफिस खोलने की योजना है।

Next Story