TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नासा के 'इनसाइट मिशन' में भारत 3 नंबर पर, डेढ़ लाख इंडियन जाएंगे मंगल

suman
Published on: 9 Nov 2017 2:41 PM IST
नासा के इनसाइट मिशन में भारत 3 नंबर पर, डेढ़ लाख इंडियन जाएंगे मंगल
X

जयपुर: 'रेड प्लैनेट' यानी मंगल ग्रह पर जाने के लिए दुनियाभर के लोग उत्साहित हैं।मंगल ग्रह पर जाने के लिए 1 लाख 38 हजार 899 लोगों ने फ्लाइट की टिकट बुक करवाई है। इन सभी लोगों ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के 'इनसाइट मिशन' (इंटीरियर एक्सप्लोरेशन यूसिंग सिस्मिक इंवेस्टीगेशन्स, जीओडेसी एंड हीट ट्रांसपोर्ट) के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

यह भी पढ़ें....दिल्ली में स्मॉग ! NGT की फटकार, हेलिकॉप्टर से बारिश क्यों नहीं कराते ?

नासा का 'इनसाइट मिशन' 5 मई 2018 को शुरू होगा। जिन लोगों ने मंगल पर जाने के लिए बुकिंग कराई है, उन्हें नासा की तरफ से ऑनलाइन 'बोर्डिंग पास' दिया जाएगा। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनका नाम सिलिकॉन वेफर माइक्रोचिप पर इलेक्ट्रॉन बीम के जरिए लिखा जाएगा। नाम के अक्षर इंसानी बाल के एक हजारवें हिस्से से भी पतले होंगे। जो लोग मंगल पर जाएंगे, उनके शरीर पर इस चिप को लगा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें....एक बार जब मैं कुछ ठान लेता हूं तो फिर पीछे नहीं हटता: राहुल गांधी

नासा के अनुसार, मंगल पर जाने के लिए दुनियाभर से 24 लाख 29 हजार 807 एप्लिकेशन मिले थे। इनमें ग्लोबल लिस्ट में भारत तीसरे नंबर पर है। लिस्ट में पहला नाम अमेरिका का है। यहां से 6 लाख 76 हजार 773 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, चीन ने 2 लाख 62 हजार 752 लोगों ने बुकिंग कराई है। स्पेस एक्सपर्ट का कहना है कि मंगल ग्रह जाने वालों में सबसे अधिक अमेरिकी हैं, लेकिन यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं है, क्योंकि यह अमेरिका के नासा का ही मिशन है। लेकिन, जिस तरह से चीन के बाद भारत तीसरे स्थान पर है वह काफी अहमियत रखता है।



\
suman

suman

Next Story