TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लैंडिंग के समय फ्लाइट में बजा राष्ट्रगान, यात्री कन्फ्यूज- सीट बेल्ट खोलें या बैठे रहें

aman
By aman
Published on: 23 April 2017 2:52 PM IST
लैंडिंग के समय फ्लाइट में बजा राष्ट्रगान, यात्री कन्फ्यूज- सीट बेल्ट खोलें या बैठे रहें
X
लैंडिंग के समय फ्लाइट में बजा राष्ट्रगान, यात्री कन्फ्यूज- सीट बेल्ट खोलें या बैठे रहें

इंदौर: स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान राष्ट्रगान बजाए जाने का मामला सामने आया है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक, जिस वक्त यात्री सीट बेल्ट्स से बंधे थे, उसी वक्त प्लेन के पैसेंजर अड्रेस सिस्टम पर राष्ट्रगान बजने लगा। प्लेन में बैठे यात्रियों के लिए उस समय बड़ी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। वो सोचने लगे कि वे राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों या फ्लाइट के नियमों के मुताबिक सीट पर बंधे रहें।

बताया जा रहा है, कि ये हालात स्पाइसजेट की फ्लाइट में 18 अप्रैल को पैदा हुए। उस दिन ये फ्लाइट तिरुपति से हैदराबाद जा रही थी। बाद में विमान में सवार एक यात्री ने एयरलाइंस कंपनी प्रबंधन से इसकी शिकायत की।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरा मामला ...

सब हैरान हो गए, जब राष्ट्रगान बजने लगा

अखबार के मुताबिक यात्री पुनीत तिवारी ने बताया, कि 'स्पाइसजेट की फ्लाइट SG1044 के क्रू मेंबर्स ने राष्ट्रगान बजाया। यात्री की तो छोड़िए क्रू मेंबर्स भी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हो सके।' पुनीत ने बताया, 'सब हैरान हो गए, जब राष्ट्रगान बजने लगा। यात्री लैंडिंग के वक्त सीट बेल्ट लगाए रहने के पायलट के निर्देश को मानने के लिए मजबूर थे।'

प्रबंधन के बर्ताव से हैं आहत

पुनीत ने बताया, कि वो फ्लाइट में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ सफर कर रहे थे। उन्होंने पूरी घटना का विडियो बनाने का दावा भी किया। कहा, कि 'वह पूरे मामले पर एयरलाइंस प्रबंधन के बर्ताव से आहत हैं।' पुनीत तिवारी की मानें तो, जब उन्होंने शिकायत की तो एयरलाइंस ने कोई भी कदम उठाने से इनकार कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि सिस्टम में राष्ट्रगान अपलोड था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, 'हमारे सिस्टम पर राष्ट्रगान पहले से रिकॉर्ड होता है, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।'

स्पाइसजेट ने खेद जताया

वहीं, इस पूरे मामले पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, कि 'इस फ्लाइट के दौरान, हमारे क्रू मेंबर ने गलती से किसी अन्य गाने के बजाए राष्ट्रगान चला दिया, जिसे तुरंत रोका गया। इसकी वजह से यात्रियों को जो असुविधा हुई, उसका हमें खेद है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story