×

नव्‍या नवेली ने खोला आर्यन का राज, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

By
Published on: 14 Jun 2016 6:47 PM IST
नव्‍या नवेली ने खोला आर्यन का राज, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
X

[nextpage title="next" ]

navya-aryan

नई दिल्ली: दोस्त हमारे हर रूप से वाकिफ होते हैं। समय आने पर उसे दूसरों से रूबरू भी करते हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की दोस्ती का भी कुछ यही आलम है। नव्या नवेली इन दिनों लोगों को आर्यन के हर रूप से वाकिफ कराने में जुटी हैं। नव्या ने आर्यन का हाल में ही लिया जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें वह अजीब तरह से सोते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

-नव्या नवेली ने आर्यन की हालिया फोटो को कैप्शन भी दिया है। उसने लिखा है, 'आप भी अपने दोस्त की फोटो को ऐसे ही टैग कीजिए।'

-आर्यन की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

-साथ ही आर्यन का एक राज भी सबके सामने आया गया है कि वह मुंह खोलकर सोते हैं।

आर्यन की इंस्टाग्राम पर फोटो आर्यन की इंस्टाग्राम पर फोटो

दोनों अब तक साथ-साथ पढ़े हैं

-गौरतलब है कि नव्या और आर्यन लंदन के एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे।

-पिछले दिनों ही इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

-इस मौके पर ये दोनों पार्टी करते हुए भी नजर आए थे।

-हालांकि नव्या और आर्यन सुर्खियों में तब आए थे, जब एक एमएमएस वायरल हुआ था।

-इस एमएमएस में एक लड़का और लड़की दिखाई दे रहे थे, जिन्हें आर्यन और नव्या बताया जा रहा था।

आगे की स्लाइड में देखिए नव्या और आर्यन की अन्य तस्वीरें ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

anvya-aryan-khan

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

navya

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

navya-1

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

navya-2

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

aryan-1

[/nextpage]



Next Story