×

NCC छात्राओं ने टीका लगाकर वोटरों का ऐसे किया स्वागत, दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम

विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कानपुर में आदर्श मतदाता केंद्र बनाया गया। नेशनल कैडेट कॉप्स (NCC) छात्राओं ने सैन्य धुनों के साथरविवार (19 फरवरी) को मतदान करने आने वाले वोटरों को गुलाब के साथ टीका लगाकर उनका स्वागत किया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन की ओर से की गई इस व्यवस्था का सभी ने स्वागत किया।

priyankajoshi
Published on: 19 Feb 2017 12:43 PM IST
NCC छात्राओं ने टीका लगाकर वोटरों का ऐसे किया स्वागत, दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम
X

कानपुर : विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कानपुर में आदर्श मतदाता केंद्र बनाया गया। नेशनल कैडेट कॉप्स (NCC) छात्राओं ने सैन्य धुनों के साथ रविवार (19 फरवरी) को मतदान करने आने वाले वोटरों को गुलाब के साथ टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया।

जिला निर्वाचन की ओर से की गई इस व्यवस्था का सभी ने स्वागत किया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए एनजीओ को लगाया गया जो उनको व्हील चेयर से बूथों तक ले जाने का काम कर रहे हैं। साथ ही, पूरे मतदाता केंद्र को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया।

लोगों ने सराहा

-केके इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एनएनसी की छात्राओं ने सैन्य बैंड बाजे की धुन के साथ मतदाताओं को गुलाब का फूल देने के साथ टीका लगाकर स्वागत किया।

-सभी वोटरों ने इस पहल को सराहा।

-बुजुर्ग प्रभु दयाल ने कहा कि मैंने अपनी 70 साल की उम्र में इस तरह का नजारा कभी नहीं देखा है।

-उन्होंने कहा, 'अब लगता है कि समय बदल रहा है और लोगों की सोच भी मतदान के इस पर्व को सभी हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।'

दिव्यांगों के लिए व्यवस्था

-दिव्यांगों के लिए अविनेश समर्पण नाम की एनजीओ को लगाया गया।

-एनजीओ ने दिव्यांगों को ई-रिक्शा से मतदाता केंद्रों तक लाए।

-इसके बाद उन्होंने व्हील चेयर से बूथ तक ले जाने का काम किया।

-दिव्यांग बिरजू देवी के मुताबिक इस बार अधिकारियो ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है।

-उनका कहना है कि इससे पहले इस तरह की व्यवस्था कभी नहीं की गई थी।

-उन्होंने कहा, 'सभी मुझे बूथ तक ले गए, इसके बाद रिक्शे में बैठाकर घर तक छोड़ा।'

एनएनसी छात्राओं दी गई ट्रेनिंग

एनएनसी टीचर सैलजा सिंह और दानिश अख्तर सिविल डिफेंस के मुताबिक इस काम के लिए एनसीसी की 50 छात्राओं को लगाया गया। चुनाव से पहले इन छात्राओं को एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी गई थी। हमारे मतदाता केंद्र में आने वाले किसी भी वोटर को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। इसके लिए हमने पूरी व्यवस्था पहले से ही कर रखी है। इसके लिए जिला प्रशासन हमारी पूरी मदद कर रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखें स्वागत करते हुए फोटोज...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story