TRENDING TAGS :
रिश्तों में लगेगा नया गियर ,जब आप इस अंदाज़ में विश करेंगे HAPPY NEW YEAR
लखनऊ : साल 2016 जाने वाला है और नववर्ष 2017 आने वाला है। नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नहीं बल्कि नई शुरुआत करने का मौका होता है। न्यू इयर में ना सिर्फ एक्शन बल्कि चीज़ों के प्रति अपना रुझान और दृष्टिकोण भी बदलना लाजमी होता है। ये वक़्त है उन सब लोगों को शुक्रिया अदा करने का जिन्होंने आपका बीता साल अच्छा और यादगार बनाने में अपकी पूरी मदद की। और साथ ही उनको आने वाले साल की बधाइयां देने का।
इस दिन आप अपने लव्ड वन्स को और फैमिली एंड फ्रेंड्स को विश कर के रिलेशनशिप को और मज़बूत कर सकते है। और इसमें हम आपकी मदद करेंगे । newstrack.com आपके लिए लेकर आया है नए साल की कुछ बेस्ट विशेस, फोटोज और कोट्स ।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें न्यूज़ इयर कोट्स ...
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
भुलाकर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नव वर्ष की शुभ कामनायें!
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार!
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।
बीत गया जो साल, भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगायें,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके.
एस साल क सरे सपने पुरे हो आपके.
*नया साल मुबारक*
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू इयर
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक।
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
पूरे हो आपके सरे एम,
सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.
विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर
विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी
नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष 2017 में सच कर दिखाएँ
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2016 का…
बस ऐसा ही साथ 2017 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
Next Story