TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नया साल आने में है बस कुछ दिन शेष तो न्यू लुक देकर घर को बना दें खास

suman
Published on: 28 Dec 2017 9:57 AM IST
नया साल आने में है बस कुछ दिन शेष तो न्यू लुक देकर घर को बना दें खास
X

जयपुर: नया साल आने में अब कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में हर कोई अपने घर को न्यू लुक देना चाहते हैं। नए साल पर कुछ खास डिजाइन से घर को नया लुक दे सकते हैं। इससे अपने मेहमानों को चौंका देंगे। जानते हैं घर को सजाने के कुछ खास तरीके...

यह पढ़ें...विंटर होम डेकोरेशन: सर्दियों में सजाएं ऐसे अपना घर, हर कोना दें आपको गर्माहट का अहसास

*टिशू पेपर से आप पौम-पौम बना सकते है। पौम-पौम मतलब गोल आकार की बॉल्स जो आप घर की सीलिंग पर लटका सकते है। अलग-अलग रंग के पौम-पौम आपके घर को एक नया लुक देंगे साथ ही ये देखने में बहुत सुंदर होते हैं। इसे बनाने के लिए आप यू-ट्यूब पर वीडियो देख सकते है।

*घर की सजावट को थोड़ा कूल लुक दें और घर में रखी घड़ियों में न्यू इयर काउंटडाउन सेट कर दें। घड़ियों से आपका घर काफी खूबसूरत लगेगा।

*मैटेलिक यानी धातु से बनी हुई चीजें, कलाकृतियां कमरे की सजावट में चार चांद लगा सकती हैं। इसे घर के डायनिंग रूम में रखें।

यह पढ़ें...चाय बनाने के बाद न फेंके उसकी पत्ती, जानिए इस्तेमाल की हुई चायपत्ती के फायदे

*इसके साथ साथ आप घर में रखी कांच की बॉटल में लाइट लगाकर घर को सजा सकते हैं। घरवालों और दोस्तों की फोटो का कोलाज बनाकर हॉल में लगा सकते है।

*मोमबत्तियां तो घर त्योहार की जान है। नए साल पर मोमबत्तियों से घर को सजाएं।



\
suman

suman

Next Story