×

PM मोदी के विकास एजेंडे पर बनी फिल्म 'मोदी का गांव', जानिए कब होगी रिलीज?

aman
By aman
Published on: 11 Dec 2016 4:59 PM IST
PM मोदी के विकास एजेंडे पर बनी फिल्म मोदी का गांव, जानिए कब होगी रिलीज?
X

पटना: बिहार के एक फिल्म प्रोड्यूसर ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके विकास के एजेंडे पर फिल्म बनाई है। इस फिल्मकर का नाम सुरेश झा है। इस बारे में सुरेश झा ने बताया कि फिल्म 2 घंटे 15 मिनट की है। फिल्म का नाम 'मोदी का गांव' है। उसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है, इसका पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है।

सुरेश झा ने बताया कि 'यह फिल्म बायोपिक नहीं है। इसके मेगा प्रीमियर की योजना है। फिल्म कुछ महीने के भीतर रिलीज होगी। फिल्म के बड़ी हिट होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म में मुंबई के एक व्यापारी विकास महांते ने पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें ...बंपर ऑफर: डिजिटल ट्रांजेक्शन पर मिलेगा एक करोड़ रुपए का इनाम, ये है प्लान

कम बजट की है फिल्म

सुरेश झा ने बताया कि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं है। टीवी कलाकार चंद्रमणि एम. और जेबा. ए फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। झा ने बताया कि 'जेबा बिहार में भीषण बाढ़ में बह जाती है, लेकिन उसे एक एनजीओ द्वारा बचाया जाता है। बाद में उसे पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजा गया।अमेरिका में उसने मोदी के नजरिए उनके काम और राष्ट्र को विकसित करने के सपनों को समझा। वह इससे प्रेरित होकर वापस लौटी, जिस पर फिल्म बनी।'

ये भी पढ़ें ...बर्थडे नहीं मनाना चाहते सुपरस्टार रजनीकांत, कुछ इस तरह की फैंस से यह अपील

फिल्म में होंगे 7 गाने

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पटना, दरभंगा और मुंबई में हुई है। झा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिशियन मनोजानंद चौधरी ने 7 गाने कंपोज किए हैं। यह फिल्म तुषार ए. गोयल द्वारा सह-निर्देशित है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story