×

PHOTOS: तहजीब की नगरी में कुछ यूं मनाया गया 'नवरोज', रंगों से सराबोर हुए लखनवी लोग

By
Published on: 21 March 2017 4:30 PM IST
PHOTOS: तहजीब की नगरी में कुछ यूं मनाया गया नवरोज, रंगों से सराबोर हुए लखनवी लोग
X

नवरोज मुबारक

लखनऊ: अवध की नगरी में रंगों का खुमार अभी उतरा नहीं है। आज यानी कि 21 मार्च को 'नवरोज' मनाया जाता है। बता दें कि नवरोज नए साल और बसंत के स्वागत के लिए मनाया जाता है। नवरोज पारसियों का नया साल है। खास बात यह है कि इसका जश्न पूरे दो सप्ताह चलता है।

इसी के चलते आज नवाबों की नगरी लखनऊ में शिया और पारसी समुदाय के लोगों ने बड़े ही धूमधाम नवरोज से मनाया। रंगों के इस त्योहार को पुराने लखनऊ के लोगों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया। एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई भी दी। किसी के चेहरे पर लाल, तो किसी के चेहरे पर पीला रंग नजर आ रहा था। सभी के चेहरों पर नए साल की ख़ुशी साफ़ नजर रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए नवरोज मनाते लोगों की तस्वीरें

नवरोज मुबारक

आगे की स्लाइड में देखिए नवरोज मनाते लोगों की तस्वीरें

नवरोज मुबारक

आगे की स्लाइड में देखिए नवरोज मनाते लोगों की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए नवरोज मनाते लोगों की तस्वीरें

नवरोज मुबारक

आगे की स्लाइड में देखिए नवरोज मनाते लोगों की तस्वीरें

नवरोज मुबारक

आगे की स्लाइड में देखिए नवरोज मनाते लोगों की तस्वीरें

नवरोज मुबारक



Next Story