×

CM की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पार्षद गिरफ्तार

Manali Rastogi
Published on: 1 Aug 2018 10:12 AM IST
CM की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पार्षद गिरफ्तार
X

गोरखपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर शेयर किए जाने के मामले में देवरिया जनपद के एक पार्षद के खिलाफ पुलिस ने 505 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



यह भी पढ़ें: राजभवन के सामने गार्ड की गोली मारकर हत्या, पुलिस को संजय यादव पर शक

गौरतलब है कि लार नगर पंचायत के गायगिर वार्ड के पार्षद बीरबल यादव द्वारा योगी के तस्वीर से छेड़छाड़ करते हुए सोशल साइट पर शेयर कर दिया गया जिसपर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लार थाने में आरोपी पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें: नियुक्ति विभाग का 14 एसडीएम को नोटिस, तबादले के बाद भी जिलों में नहीं पहुंचे

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री और डीआईजी समेत जिले की पुलिस को ट्वीट कर उन्हें इस पूरे घटना की जानकारी दी गई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।

यह भी पढ़ें: #kikichallenge को लेकर UP पुलिस ने किया ट्वीट, यहां जानें पूरा मामला

तस्वीर में यह दिखाया गया है कि एक पुलिसवाला लाठी लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दौड़ा रहा है और पीछे एक कुत्ता भोक रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसमें मुकदमा दर्ज हुआ है। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story