×

इस तरह पहनेंगी ऑफिस में सलवार सूट तो दिखेगा आपका स्टाइलिश लुक

suman
Published on: 29 May 2017 3:19 PM IST
इस तरह पहनेंगी ऑफिस में सलवार सूट तो दिखेगा आपका स्टाइलिश लुक
X

लखनऊ: यदि आप ऑफिस गोईंग है तो ड्रेस को लेकर हर दिन टेंशन बनी रहती है। कोई जीन्स टॉप तो कोई सलवार सूट पहनना पसंद करती है। ज्यादतर महिलाएं पहनकर ऑफिस जाने में खुद को कम्फर्टेबल महसूस करती हैं और आप इन्हें आसानी से अपने ऑफिस में भी पहन सकती हैं। बता दें कि अगर आप अपने ऑफिस में सूट सलवार पहनती हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।

आगे...

ऑफिस में अगर आप सलवार सूट पहनी हैं तो ध्यान रखें कि पहने जाने वाले सूट का गला ज्यादा बड़ा या डीप ना हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफिस मेल पर्सन भी आपके साथ काम करते हैं। इससे आपकी पर्सनेलिटी खराब हो सकती है।

आगे...

ज्यादा टाइट सूट भी ना पहने। अगर आपका सूट ज्यादा टाइट हुआ तो ऐसे में आप 9 घंटे ऑफिस में नहीं बैठ पाएंगी और पूरे समय असहज महसूस करेंगी।

आगे...

ऑफिस में अगर सलवार सूट पहनकर अगर आप बोर हो गईं हैं तो ऐसे में आप प्लाजो या पजामी सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ऑफिस में हल्के रंग के ही सूट का चुनाव करें। हैवी प्रिंट्स और शिमर वाले रंगों से ऑफिस में बचकर रहें। इसके अलावा, आप ऑफिस में स्लीवलैस सूट पहनने से बचें। आप इसकी बजाय आधी या पूरी बाजू वाले सूट को पहनकर अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं और अपनी इमेज भी ।



suman

suman

Next Story