×

WHAT AN IDEA: मम्मी भी नहीं डाटेंगी नए टी-शर्ट के लिए, अगर पुराने टॉप का होगा ऐसे यूज

suman
Published on: 25 Jan 2017 12:32 PM IST
WHAT AN IDEA: मम्मी भी नहीं डाटेंगी नए टी-शर्ट के लिए, अगर पुराने टॉप का होगा ऐसे यूज
X

लखनऊ: अक्सर लड़कियों की आदत होती है कि जब भी शॉपिंग करने गई दो-चार टी-शर्ट ले आती है। इससे उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मम्मियों की टेंशन बढ़ जाती है। पुराने कपड़ों की बढ़ती तदाद को देखकर। जब भी वे अपनी वॉर्डरोब की साफ-सफाई करती हैं तो कुछ टॉप ऐसे मिल ही जाते हैं जो पुराने हो चुके हैं या फिर जिसे अब पहनना पसंद नहीं करती हैं। इनमें से कुछ टॉप ऐसे होते हैं जिसे ना फेंका जा सकता है और ना ही पहना जा सकता है। ऐसे में परेशान होने की ज्यादा जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आइडिया से आप पुराने टॉप को रिन्यू कर सकती है। जैसे उससे स्टाइलिश बैग बनाकर कर एक अलग तरह का स्टाइल स्टेटमेंट फ्लो कर सकती हैं। इसमें अचरज वाली कोई बात नहीं है बस कुछ इस तरह से आप अपने टॉप से बैग बना सकती है।

आगे स्लाइड्स में देखें पुराने टी-शर्ट से बने नए बैग....

इसके लिए पुराना मोटे कपड़े वाला टी-शर्ट लें और मार्कर-कैंची की मदद से शेप देकर काट लें। इसमें सबसे पहले टॉप की दोनों बाजू काट दें। इसके बाद टॉप की नेकलाइन की कटिंग करें। इसके लिए एक बाउल लें और मार्कर से मार्क कर के कट कर लें, लेकिन ये सारे काम टी-शर्ट को उल्टा करने के बाद करें ताकि वो निशान आपके बैग पर ना नजर आएं। कोशिश करें कि उसकी कटिंग गोल ना कर के ओवल आकार में हो।

आगे स्लाइड्स में देखें पुराने टी-शर्ट से बने नए बैग....

जितना बड़ा औरल गहरा हैंडबैग चाहिए उतना मार्क कर काट लें। ताकि बाद में परेशानी ना हो। अब कटे हुए किनारों को आपस में गांठ लगा दें। थोड़ा मुश्किल लग रहा होगा, लेकिन ये आपका ज्यादा समय नहीं लेगा। किनारों के दो-दो जोड़े बनाकर कसकर गांठ लगा दें। अब आप देखेंगे तो आपको छोटे छेद दिखाई देंगे, बैग में दिख रहे छेद को बंद करने के लिए आपको फिर से किनारों पर गांठ लगाएं।

आगे स्लाइड्स में देखें पुराने टी-शर्ट से बने नए बैग....

इसके लिए फिर से कटे हुए किनारों की आपस में गांठ लगा दें। इस तरीके से सारे छेद बंद हो जाएंगे। अब मार्केट जाने के लिए आपका बैग तैयार हो चुका है। अब आप इसमें कोई भी हल्के वजन का समान रख सकती हैं। इसके अलावा आप फैब्रिक पेन्ट्स की मदद से बैग को सजा सकती हैं।

आगे स्लाइड्स में देखें पुराने टी-शर्ट से बने नए बैग....

आगे स्लाइड्स में देखें पुराने टी-शर्ट से बने नए बैग....

आगे स्लाइड्स में देखें पुराने टी-शर्ट से बने नए बैग....



suman

suman

Next Story