×

देश के इस ‘किसान’ को चाहिए मोदी की गोदी, पूर्व पीएम को कहा कठपुतली

shalini
Published on: 2 Jun 2016 5:49 AM GMT
देश के इस ‘किसान’ को चाहिए मोदी की गोदी, पूर्व पीएम को कहा कठपुतली
X

मुंबई: एक तरफ जहां पूरे देश में मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर चर्चाएं हो रही हैं, वहीं बॉलीवुड की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है। एक्‍टर ओम पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। पुरी ने एक प्रोग्राम में कहा है कि फिलहाल मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा और कोई चारा नहीं है। ये बातें ओम पुरी ने 3 जून को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट मराठवाड़ा' के प्रमोशन के दौरान कही।

एक न्‍यूज एजेंसी के अनुसार पुरी ने कहा कि सिवाए मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा किसी की गोदी नजर नहीं आ रही है।

सोनिया गांधी पर किया कमेंट

-उन्होंने कहा कि बाकी गोदियां हमने देख ली हैं, अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।

-वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के बारे में कहा पुरी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए प्रणब मुखर्जी को राष्‍ट्रपति का पद सौंप दिया।

कहा मोदी देखें मेरी नई फिल्‍म

-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए पुरी ने कहा कि सोनिया ने मनमोहन को कठपुतली बनाकर रखा था।

-दोनों बड़े नेताओं पर हमला करने के बाद पुरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर बनी फिल्म जिसका मैं प्रमोशन कर रहा हूं।

-उसे पीएम मोदी को देखना चाहिए।

-इस फिल्म में सूखे और गरीबी की मार झेल रहे किसानों के साथ इस इलाके में जारी साहूकारी की समस्या को भी दर्शाता है।

-बता दें कि फिल्‍म 'प्रोजेक्ट मराठवाड़ा' में पुरी किसान तुकाराम के रोल में हैं।

-फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत किसान तुकाराम के बेटे के सुसाइड कर लेने से शुरू होती है।

shalini

shalini

Next Story