TRENDING TAGS :
पाक मंत्री का दावा- सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी लाएगा पाकिस्तान, होगा ये फायदा
भारत में 4जी सर्विस के लॉन्च होने के बाद अब पाकिस्तान के योजना, सुधार और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने दावा किया है कि वह दुनिया में सबसे पहले अपने देश में 5जी सर्विस लॉन्च करेगा। मंत्री अहसान इकबाल ने यह बातें गुरुवार को इस्लामाबाद में आयोजित 'पाकिस्तान स्टार्टअप कप' प्रतियोगिता में यंग एंट्रेप्रेंयूर्स को संबोधित करते हुए कहीं। यह प्रतियोगिता संयुक्त रूप से यूनाइटेड स्टेट्स एम्बेसी और इंडस एंट्रेप्रेंयूर्स की तरफ से आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में लाहौर, कराची, फैसलाबाद और इस्लामाबाद के करीब 950 प्रतिभागियों ने एक मिलियन की इनामी राशि के लिए पार्टिसिपेट किया।
इस्लामाबाद: भारत में 4जी सर्विस के लॉन्च होने के बाद अब पाकिस्तान के योजना, सुधार और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान दुनिया में सबसे पहले 5जी सर्विस लॉन्च करने वाला देश होगा। मंत्री अहसान इकबाल ने यह बातें गुरुवार को इस्लामाबाद में आयोजित 'पाकिस्तान स्टार्टअप कप' प्रतियोगिता में यंग एंट्रेप्रेंयूर्स को संबोधित करते हुए कहीं। यह प्रतियोगिता संयुक्त रूप से यूनाइटेड स्टेट्स एंबेसी और इंडस एंट्रेप्रेंयूर्स की तरफ से आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में लाहौर, कराची, फैसलाबाद और इस्लामाबाद के करीब 950 प्रतिभागियों ने एक मिलियन की इनामी राशि के लिए पार्टिसिपेट किया।
यह भी पढ़ें ... प्रियंका चोपड़ा ने किया JIO सिम के लिए अप्लाई ? एप्लीकेशन फॉर्म की फोटो वायरल
मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान और यूनाइटेड स्टेट्स 'नॉलेज कॉरिडोर' पर काम कर रहे हैं। जिसमें पाकिस्तान के करीब दस हजार पीएचडी होल्डर्स यूएस की यूनिवर्सिटीज में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नौजवानों में बहुत टैलेंट और पोटेंशियल है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान की इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अनुषा रहमान ने कहा था कि पाकिस्तान साल 2020 तक 5जी टेक्नोलॉजी लॉन्च कर देगा। वहीँ अहसान इकबाल का कहना है कि वह इस टेक्नोलॉजी को साल 2020 से पहले ही पाकिस्तान में लॉन्च कर देंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले से 3जी या 4जी का इस्तेमाल कर रहे हैं वह इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को एक्सेस कर पाएंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या होगा 5जी टेक्नोलॉजी में
क्या होगा 5जी टेक्नोलॉजी में ?
-5 जी टेक्नोलॉजी में 1जीबी डाटा एक सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा।
-5 सेकंड में डाउनलोड हो सकेगी 800 एमबी मूवी।
-4जी के मुकाबले 5जी नेटवर्क पचास गुना ज्यादा फास्ट होगा।
यह भी पढ़ें ... जियो कैसे मिलेगा फ्री? आपके हर सवाल का यहां मिलेगा जवाब