×

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने किया टीवी की ओर रुख, चुना यह करियर?

एक फेमस न्यूजपेपर 'डॉन' के मुताबिक़ खबरें आ रही हैं कि परवेज मुशर्रफ ने मीडिया को अपना नया करियर चुना है और जल्द ही 'बोल टीवी' उन्हें वीकली प्रोग्राम के लिए एक्सपर्ट के तौर पर दिखाएगा।

By
Published on: 28 Feb 2017 1:08 PM IST
पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने किया टीवी की ओर रुख, चुना यह करियर?
X

इस्लामाबाद: राजनीति में ठीक से झंडे ना गाड़ पाने और फ्यूचर न बना पाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अब टेलीविजन की दुनिया की ओर रुख किया है। नहीं, नहीं, किसी सीरियल में नहीं बल्कि उन्होंने अपना करियर एक एक्सपर्ट के तौर पर शुरू किया है।

एक फेमस न्यूजपेपर 'डॉन' के मुताबिक़ खबरें आ रही हैं कि परवेज मुशर्रफ ने मीडिया को अपना नया करियर चुना है और जल्द ही 'बोल टीवी' उन्हें वीकली प्रोग्राम के लिए एक्सपर्ट के तौर पर दिखाएगा।

'बोल टीवी' की और से ब्रॉडकास्ट किए जा रहे एडवरटाइज्मेंट वीडियो के अनुसार इस प्रोग्राम का नाम 'सबसे पहले पाकिस्तान विद प्रेजीडेंट मुशर्रफ' होगा और यह हर रविवार रात आठ बजे प्रसारित किया जाएगा। इस प्रोग्राम का पहला एपिसोड 26 फरवरी को प्रसारित किया गया। जिसमें परवेज मुशर्रफ दुबई में एंकर के सवालों पर अपनी राय दे रहे थे।

Next Story