TRENDING TAGS :
आंख उठाकर न देखना पाकिस्तान, नहीं तो ये हथियार मिटा देंगे नामो-निशान
लखनऊः भारत ने उरी अटैक का पाक को जवाब दे दिया है। भारतीय जवानों ने बुधवार को पाक सीमा में घुसकर आतंकियों के 5 ठिकानों को नेस्तानबूत कर दिया है। इसके बाद से एलओसी पर चौकसी और बढ़ गई है। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं 2 पाक जवान भी इसमें मारे गए हैं।
इसके बाद से सीमा पर माहौल गरमा गया है। अब भारत पाक की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। अगर अब पाकिस्तान अटैक करता है तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं भारत हथियारों में पाकिस्तान से कितना मजबूत है।
चार युद्ध में भारत पाक को दे चुका पटखनी
-भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1947, 1965, 1971 और 1999 में चार युद्घ हो चुके हैं।
-चारों ही युद्धों में भारत ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है और पाक को धूल चटा दी है।
यह भी पढ़ें... मोदी ने पूरा किया वादा, घर में घुसकर लिया उरी अटैक का बदला, बौखला गया PAK
नंबर गेम
- 740 किमी लंबी है भारत-पाक के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी)
- 550 किमी पर फेंसिंग हो चुकी। शेष स्थान पर नदी, नाले व पहाड़
- 50-70 आतंकी कैंप, 40 सक्रिय स्थिति में
- 400-700 आतंकी पीओके में घुसपैठ के लिए तैयार
- 212 आतंकी संगठन हैं पाकिस्तान में
- 60 इनमें से प्रतिबंधित
- 37 लांचिंग पैड आतंकियों के पाकिस्तान में।
यह भी पढ़ें... #SurgicalStrike : भारतीय सेना को हर इंडियन का सेल्यूट, सोशल मीडिया में गूंजा JAI HO !
युद्ध से पाकिस्तान को ये नुकसान होगा
-पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में अराजकता फैल जाएगी।
-सेना और सरकार पर काबिज कट्टरपंथी परमाणु हथियार के इस्तेमाल का दबाव बनाएंगे।
-पाकिस्तान में युद्ध से अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी और बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और आवश्यक वस्तुओं की कमी से जनता में भारी असंतोष फैलेगा।
-आतंकी गुट भी इसका फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
अागे की स्लाइड में पढ़ें हथियारों में पाक से ज्यादा मजबूत है भारत
हथियारों में पाक से ज्यादा मजबूत है भारत
मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर
भारत - 292
पाकिस्तान - 134
जंगी वाहन
भारत - 6,704
पाकिस्तान - 2,828
यह भी पढ़ें... उरी में शहीद जवान की पत्नी ने कहा-अमेरिका की तरह PAK में घुसकर हाफिज को मारे भारत
ऑटोमैटिक घातक हथियार
भारत - 7,414
पाकिस्तान - 3,278
टैंक
भारत - 6,464
पाकिस्तान - 2,924
आगे की स्लाइड्स में लगी तस्वीरों में देखिए भारत से कहां-कहा मात खाएगा पाक ...
यह भी पढ़ें... PoK में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेंसेक्स धड़ाम, गिरा 500 अंक