×

पाकिस्तान की इस महिला ने अकेले ही मनाया हनीमून, जानें कैसे?

shalini
Published on: 14 July 2016 4:12 PM IST
पाकिस्तान की इस महिला ने अकेले ही मनाया हनीमून, जानें कैसे?
X

[nextpage title="next" ]

huma in pakistan यही महिला गई पति के बिना हनीमून पर

इस्लामाबाद: ‘क्वीन’ फिल्म में कंगना रानौत का रोल किसे नहीं याद है? अपनी शादी टूटने के बाद वो अकेले ही हनीमून पर निकल जाती है? पर सच में क्या आपने कभी सुना है कि कोई जीवन साथी एक-दूसरे के बिना हनीमून मनाने गए हैं? ऐसा ही कुछ एक पाकिस्तानी जोड़ी के साथ हुआ, जब पत्नी को अपने हनीमून पर अकेले ही जाना पड़ गया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हनीमून की इंटरेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

huma in pakistan

बता दें कि लाहौर में नए वर-वधू हुमा मुबीन और अरसलान बट के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जब यह अपने दूसरे हनीमून पर ग्रीस जाने की योजना बना रहे थे। यह जोड़ी इससे पहले मालदीव भी घूम चुकी थी, तो इन्होने दूसरी जगह जाने का प्लान बनाया। यह दूसरे हनीमून के लिए अपने परिवार के साथ ग्रीस जा रहे थे। मगर अरसलान का वीजा खारिज कर दिया गया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हनीमून की इंटरेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

huma in pakistan

हुमा का इस बारे में कहना था कि 'हम लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा था कि अरसलान का वीजा खारिज कर दिया जाएगा। अरसलान काफी यात्रा कर चुके हैं तो हमारे लिए यह हैरानी की बात थी।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हनीमून की इंटरेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

huma in pakistan

हुमा का कहना था, "पहले तो मैं अरसलान के बिना नहीं जाना चाहती थी। लेकिन सब कुछ तैयार था और इस यात्रा में काफी खर्चा हो चुका था तो मैं पीछे नहीं हट सकती थी।" उनका कहना था कि 'पहली रात मैं अपनी सास की गोद में सिर रखकर बेहद रोई, उन्हें अरसलान बहुत याद आ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने मुझे समझाया, बेटा आए हैं तो पैसे हलाल कर लो बस और मैंने यही करने की कोशिश की। '

आगे की स्लाइड में देखिए इस हनीमून की इंटरेस्टिंग फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

huma in pakistan

इसके बाद हुमा ने अरसलान के लिए ऐसी तस्वीरें खीच शुरू कर दी। जिन्‍हें देखकर उन्हें लगता है कि हमारा अरसलान को बेहद याद कर रही हैं। लोग कहते हैं कि समय हर घाव भर देता है लेकिन यह बात हुमा को नहीं, वे जितने दिन अपने हनीमून पर अरसलान से अलग रही उनका दुख बढ़ता रहा और इस बात का अंदाजा इन तस्वीरों से बखूबी लगाया जा सकता है।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story