×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

होम डेकोर: फुट मैट हो या कैंडल होल्डर इस आर्ट से दें अपने घर को नया लुक

suman
Published on: 27 Nov 2017 11:43 AM IST
होम डेकोर: फुट मैट हो या कैंडल होल्डर इस आर्ट से दें अपने घर को नया लुक
X

जयपुर: घर के इंटीरियर में बदलाव कर रहे है तो कई तरह के शो पीस पर पैसा खर्च करते हैं लेकिन घर पर पड़ी बेकार चीजों को क्रिएटिव आइडियाज के साथ भी इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। पुराने न्यूजपेपर,प्लास्टिक की खाली बोतलें,फैब्रिक, बियर की बोतलों आदि से घर की सजावट का सामान बनाने के तरीका तो बखूबी जानते होंगे ।लेकिन (Pebbles) यानि छोटे-छोटे कंकर से डैकोरेशन के अलग-अलग तरीके बता रहे हैं जिससे घर की लुक बदल जाएगी।

यह भी पढ़ें...दिसंबर में जाए इस जगह, बचत में है फिट, घूमने में भी होगी मस्त ट्रिप

पैबल फुट मैट बनाने के लिए पुराने मैट पर ग्लू गन की मदद से छोटे-छोटे पत्थरों को इस पर चिपकाते जाएं। इसे घर के दरवाजें पर रखें। चाय की केटली को टेबल पर रखने के लिए लेटेस्ट कोस्टर बनाना के लिए एक कपड़ें को गोलाई में काट लें और इस पर पत्थर चिपकाते जाएं।

कैंडल होल्डर बनाने के लिए एक थोडे से बड़े आकार के पत्थर पर छोटे-छोटे आकार के 3-4 पत्थरों को सीधे आकार में लगाएं। इन पत्थरों को नकली आंखें लगा दें। खूबसूरत कैंडल होल्डर तैयार है।

यह भी पढ़ें...हेल्थ:आप भी खाते हैं बीन्स तो जान लीजिए उससे होने वाले नुकसान

दीवारों को भी कंकर के साथ सजा सकते हैं। एक पेड की डाली लेकर पत्तों का जगह पर पत्थर लगाएं और झूले की रस्सी डाली से बांध कर इस पर प्यारे से कपल के आकार में पत्थर चिपकाएं। इसे फोटो फ्रेम पर लगाकर भी सजावट कर सकते हैं।



\
suman

suman

Next Story