×

सिर्फ तीन महीने में पेट्रोल की कीमत 80, तो डीजल मिलेगा 68 रुपए में !

Rishi
Published on: 7 Dec 2016 6:11 AM IST
सिर्फ तीन महीने में पेट्रोल की कीमत 80, तो डीजल मिलेगा 68 रुपए में !
X

मुंबई : आप के लिए बुरी खबर है कि आने वाले 4 -5 महीनो में पेट्रोल की कीमत 80 रूपए व डीजल की कीमत प्रति ली. 68 रूपए हो सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि तेल उत्पादक देशों के संघ ओपेक ने जो निर्णय लिया है उसके चलते ऐसा होगा।

यह भी पढ़िए : नोटबंदी पर बोले अमित शाह- मन से निकाल लें कि बैंक अकाउंट भरने से ब्लैकमनी सफेद हो जाएगा

ओपेक ने कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना 12 लाख बैरल की कटौती का निर्णय लिया है।जिसके बाद कच्चे तेल की कीमतें मार्च 2017 तक 50 से 55 डालर प्रति बैरल हो सकती हैं। ये भी अंदेशा है की ये कीमतें 60 डालर तक बढेंगी। यदि ऐसा होता है तो पेट्रोल की कीमत 80 और डीजल की कीमत प्रति ली. 68 रूपए हो जाएगी।

यह भी पढ़िए : एयरसेल ने लॉन्च किया नया ऑफर, तीन महीने तक मिलेगा फ्री में इंटरनेट, वॉयस कॉल

वहीँ हम देश की बात करें तो नोटबंदी के बाद पेट्रोल डीजल खपत में कमी देखी गयी है, लेकिन आने वाले समय में जब नगदी लोगों के हाथ में होगी तो खपत फिर से बढ़ेगी। अब देखना ये होगा कि यदि ऐसी स्थति आती है, तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कैसी निपटेगी क्योंकि पूर्व की सप्रंग सरकार में जब भी पेट्रो कीमतें बढ़ती थी तब बीजेपी काफी हंगामा करती थी।

यह भी पढ़िए : नोट बंदी पर बोला रूस- इस लिमिट में तो डिनर का बिल भी नहीं भरा जा सकता



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story