TRENDING TAGS :
VIDEO: दंगल गर्ल्स ने कानपुर में वोटरों को किया जागरूक, कहा-सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
कानपुर : यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेसलिंग स्टार गीता और बबीता फोगाट सोमवार (30 जनवरी) को कानपुर के एक प्राइवेट स्कूल में पहुंची। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्टूडेंट्स को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसको सभी ने सराहा।
बता दें कि लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन लगातार मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है। जिला प्रशासन सौ प्रतिशत मतदान करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है।
लोगों से की अपील
-गीता और बबीता ने फिल्म दंगल के बारे में भी मीडिया से बातचीत की।
-रेसलिंग स्टार गीता ने लोगों से अपील की कि कानपुर में 19 फरवरी को मतदान का दिन है, जो भी लोग 18 साल से ऊपर के हैं वो वोट जरूर दें।
-गीता ने यह भी कहा कि वोट हमारा अधिकार है, सबको वोट डालना चाहिए। जिससे देश को एक अच्छा नेता मिल सके।
क्या कहना है फोगाट सिस्टर्स का?
फोगाट सिस्टर्स ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया कि 'जब हम दोनों छोटे थे, तब हमारे पिता ने हम पर बहुत जुल्म किए थे।' हमको बहुत मार पड़ती थी, लेकिन जब हम लोग समझदार होकर इस मुकाम पर पहुंच गए तो हमें अपने पापा से लाभदायक कोई लगता ही नहीं।
बबीता फोगाट ने क्या कहा?
-बबीता फोगाट का कहना है कि 'दंगल' फिल्म में गीता फोगाट का किरदार करने वाली जम्मू कश्मीर की जायरा वसीम के हालात इस समय ठीक नहीं है।
-जायरा को फिल्म में गीता फोगाट का रोल करने के लिए अपने बालों को कटवाना पड़ा था, जिसका काफी विरोध हो रहा है ।
-फोगाट ने जायरा के साथ हो रहे विरोध पर कहा कि पूरे देश को उनके साथ खड़ा होना चाहिए क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।
-उनका कहना है कि उन्होंने उन लड़कियों के रोल किए हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया।
-बबीता ने कहा, 'अगर आप लड़कियों का सम्मान नहीं कर सकते तो कुछ नहीं कर सकते।'
-उन्होंने कहा कि जो लोग लड़कियों की इज्जत करते हैं, वही एक दिन ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोगाट सिस्टर्स की अन्य तस्वीरें...