×

PHOTOS में देखिए सीएम अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा में कैसे उमड़ा हुजूम?

By
Published on: 3 Nov 2016 4:40 PM IST
PHOTOS में देखिए सीएम अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा में कैसे उमड़ा हुजूम?
X

रथ यात्रा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरूवार को सड़क पर पैर रखने की जगह नहीं थी। चारों ओर बस भीड़ का हुजूम ही दिखाई दे रहा था। जिधर नजर उठाओ, उधर लोगों के सिरों पर समाजवादी पार्टी की लाल टोपियां ही दिखाई दे रही थी। लोगों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर वाली लाल और सफ़ेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। हाथों में समाजवादी पार्टी के झंडे लहरा रहे थे। मौका था उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विकास रथ यात्रा' का, जिसमें शामिल होने के लिए पूरे राज्‍य भर से सपा कार्यकर्ता आए।

आगे की स्लाइड में देखिए अखिलेश यादव को कैसा मिला जनता का सपोर्ट

rathyatra5

अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा के चलते गुरूवार को पूरे लखनऊ में जगह-जगह भीषण जाम लगा रहा। विकास रथ यात्रा की शुरुआत लखनऊ के लामार्ट मैदान से शुरू हुई। खास बात तो यह रही कि इतनी बड़ी पारिवारिक कलह के बावजूद विकास रथ यात्रा में पूरे यादव परिवार ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी एकसाथ एक मंच पर आए और एक साथ अखिलेश यादव को रथ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे सीएम अखिलेश ने किया लोगों का अभिवादन

rathyatra

विकास रथ यात्रा में जब 5 करोड़ की लागत से बने हाई-टेक रथ में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तुरंत रथ से उतारकर फ्लीट पर आ गए। फ्लीट के माध्यम से उन्होंने अपने सपोर्ट में आई जनता का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह नहीं मिली लोगों को पैर रखने की जगह

rathyatra

अखिलेश यादव की रथ यात्रा में भीड़ को संभालने के लिए खूब पुलिस फोर्स लगाई गई थी। राज्य भर से आए सपा समर्थक अखिलेश यादव से हाथ मिलाने के लिए आतुर हो रहे थे। चारों ओर भीड़ ही भीड़ जमा थी।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे शुरू हुई थी यह रथ यात्रा

rathyatra5

विकास रथ यात्रा की शुरुआत लामार्ट मैदान से होनी थी, जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी के सभी दिग्गजों को सुबह वही पहुंचना था। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्टेज को बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे स्टेज की ओर बढ़े सीएम के कदम

rathyatra5

आगे की देखिए क्या किया सीएम अखिलेश ने मंच पर जाकर

rathyatra5

आगे की स्लाइड में जानिए अखिलेश यादव को किसने दी गदा

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे अखिलेश ने आए समर्थकों में भरा जोश

rathyatra

आगे की स्लाइड में देखिए कौन-कौन से दिग्गज पहुंचे मंच पर

rathyatra

आगे की स्लाइड में देखिए मंच पर भाषण देते अखिलेश का तेज रूप

rathyatra

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे पापा मुलायम से गुप-चुप करनी पड़ी बात अखिलेश यादव को

rathyatra

आगे की स्लाइड में देखिए मंच पर सपा परिवार के सबसे खास सदस्य की तस्वीर

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे सीएम के चाचा शिवपाल ने दिया भतीजे अखिलेश को प्रोत्साहन

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे पापा मुलायम की बात मान रहे हैं अखिलेश यादव

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए किसने दिखाई इस विकास रथ यात्रा को हरी झंडी

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए हरी झंडी दिखाने के दौरान मौजूद दिग्गजों की तस्वीर

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह जुटे सपा समर्थक

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए सपा विकास रथ यात्रा में लोगों का हुजूम

rathyatra5

आगे की स्लाइड में देखिए विकास रथ यात्रा के बनवाया गया 5 करोड़ का हाई-टेक रथ

समाजवादी विकास रथ पर सवार हुए अखिलेश, मुलायम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



Next Story