×

WOW: इस पॉट प्लांट से होगा आपका स्मार्ट फोन रिचार्ज, है ना कमाल की बात

Newstrack
Published on: 1 Jun 2016 8:48 AM GMT
WOW: इस पॉट प्लांट से होगा आपका स्मार्ट फोन रिचार्ज, है ना कमाल की बात
X

लखनऊ: ये साधारण सा दिखने वाला पौधा असल में बहुत चमत्कारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है। ये प्लांट प्रकाश संश्लेषण के जरिए स्मार्टफोन को चार्ज करता है।ये गमला या पॉट दिखने में तो आम सा लगता है। इसमें आपको कुछ भी अलग नहीं लगेगा, लेकिन ये कोई साधारण सा दिखने वाला गमला नहीं है।

plant1

ये आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है। जी हां! आपने एकदम सही सुना है। इस गमले में आप कोई सा भी पौधा लगाकर, अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते है। इस खास पॉट को स्पेनिश कंपनी आर्काइन टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है। पॉट को बायो लाइट नाम दिया गया है।

ऐसे करेगा काम

यह ख़ास तरह का पॉट फोटोसिंथेसिस ( प्रकाश संश्लेषण) के जरिए स्मार्टफोन को चार्ज करेगा। जिसमें पौधे की मदद से फोटोसिंथेसिस इलेक्ट्रिसिटी के रूप में बदल जाएगी, जिससे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकेगा।

plant

आपको बस इतना करना है, पॉट में अपनी मनपसंद का कोई भी पौधा लगाकर, उसे पानी देना है। उसमें लगी हेव केबल पर अपना स्मार्टफोन लगाकर आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। ये पत्तियों का इस्तेमाल सोलर पैनल के रूप में करती हैं।

आपको बस इतना करना है, पॉट में अपनी मनपसंद का कोई भी पौधा लगाकर, उसे पानी देना है। उसमें लगी यूएसबी केबल पर अपना स्मार्टफोन लगाकर फोन चार्ज कर सकते हैं।

planta

इस खास पॉट से आप अपने स्मार्टफोन को कभी भी, दिन हो या रात चार्ज कर सकते हैं। वहीं इससे एक दिन में करीब 2 से 3 फ़ोन पूरी तरह चार्ज किए जा सकते हैं। बायो लाइट नाम के इस खास पौधे से विंडोज़, आईवोेस और एंड्रायड कोई भी डिवाइस चार्ज किया जा सकता है।

Newstrack

Newstrack

Next Story