TRENDING TAGS :
यहां पोकेमोन खेलना भारी पड़ा एक शख्स पर, मिली 3 साल के लिए जेल की सजा
मॉस्को: रूस की एक अदालत ने एक ब्लॉगर द्वारा चर्च में 'पोकेमोन गो' के खेलने पर साढ़े 3 साल कैद की सजा सुनाई है , लेकिन सजा को निलंबित रखा है। ब्लागर ने चर्च में 'पोकेमोन गो' खेलने संबंधी एक वीडियो खुद पोस्ट किया था।एक रिपोर्ट के अनुसार, 'येकतेरिनबर्ग शहर की अदालत ने 22 साल के रूसलन सोकोलोव्स्की को धर्म के अनुयायियों का अनादर और नफरत फैलाने का दोषी पाया गया है।'
आगे...
स्वयं पर फिल्माए गए इस वीडियो में वह जार निकोलस द्वितीय की याद में बने आर्थोडाक्स चर्च की बिल्डिंग में 'पोकेमोन गो' खेलता दिख रहा है। वीडियो में सोकोलोव्स्की चर्च के अंदर जाने से पहले यह कहते दिखाई दे रहा है कि गिरफ्तार होने का खतरा पूरी तरह से बकवास है। इसमें वह कह रहा है, 'यदि आप चर्च के अंदर अपने स्मार्टफोन के साथ जा रहे हैं तब भला इससे कौन अपमानित हो सकता है?'
आगे...
रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोकोलोव्स्की को उसके घर की जांच के दौरान एक पेन में लगे कैमरे के मिलने के बाद 'अवैध तरीक से विशेष तकनीकी उपकरणों' को ले जाने का दोषी पाया गया था।
सौजन्य: आईएएनएस