×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर, बढ़ा राज्य का पारा

suman
Published on: 15 May 2017 11:24 AM IST
पीएम मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर, बढ़ा राज्य का पारा
X

भोपाल: मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से ही धूप की तपिश झुलसा देने वाली है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान गर्मी का असर बने रहने की संभावना जताई है। राज्य में सोमवार को आसमान साफ है और तेज धूप निकली हुई है, जबकि गर्म हवाएं परेशान करने वाली हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू के हालात बने रहे और राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। प्रदेश में सबसे गर्म खजुराहो रहा, जहां तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है।

आगे...

इधर ध्यान देने वाली एक बात और है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी एमपी में सोमवार को रहेंगे। वे सोमवार को अमरकंटक में नर्मदा यात्रा का समापन करेंगे। उनकी सभा में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसी लिहाज से व्यवस्थाएं भी की गई हैं। पीएम के दौरे और समापन समारोह पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च का आकलन है। अब मोदी एमपी में है तो पारा बढ़ने के आसार तो ऐसे ही बनते है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पारा 45 के पार है।

आगे...

राज्य में गर्मी का असर पूरे जोरों पर है। भोपाल का सोमवार को न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 26.2 डिग्री, ग्वालियर का 31.9 डिग्री और जबलपुर का 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल का रविवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, इंदौर का 42.7 डिग्री, ग्वालियर का 45.5 डिग्री और जबलपुर का 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सौजन्य: आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story