TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टूर पर हैं तो सोशल साइट्स पर ना डालें SELFIE, घर हो सकता है साफ

shalini
Published on: 25 May 2016 4:03 PM IST
टूर पर हैं तो सोशल साइट्स पर ना डालें SELFIE, घर हो सकता है साफ
X

[nextpage title="NEXT" ]

summer vacation

लखनऊ: बच्‍चों के स्‍कूल बंद हो चुके हैं। गर्मी का मौसम भी अपने पूरे जोरों पर है। जिसे देखो, वही घूमने के लिए प्‍लान बना रहा है। कुछ लोग तो जा भी चुके हैं। कोई गोवा में समर वैकेशन इंज्‍वाय कर रहा है, तो कोई शिमला में। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपके जाने का सबसे बड़ा फायदा किसी और को होता है, तो शायद ही आप यकीन कर पाएं। पर यह बात सौ आने सच है।

आजकल इंटरनेट के यूजर्स इस कदर बढ़ गए हैं कि वे अपने पल-पल की खबर सोशल मीडिया में वायरल करते रहते हैं। ऐसे लोगों को शायद नहीं पता होता है कि इस तरह से वे अपना ही नुकसान कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी समर वैकेशन इनफॉर्मेशन का सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्‍या रिलेशन है? समर वैकेशन की आपकी छुट्टियां सेफ और अच्‍छे तरीके से गुजरे, इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पर्सनल जानकारी नेट पर वायरल न ही करें, तो बेहतर होगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे चलता है चोरों को पता...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

summer vacation

पता चल जाता है चोरों को

अपने समर वैकेशन की छोटी से छोटी जानकारी फेसबुक, टिवटर, इंस्‍टाग्राम और अन्‍य सोशल वेबसाइट पर वायरल करने से भले ही आपको डेर सारे लाइक्‍स और कमेंट्स मिल रहे हों, पर सच तो यह है कि इसके साथ ही अपने प्‍लेस और दिन की जानकारी भी आप चोरों को दे रहे हैं। इस तरह से चोरों और लूटपाट करने वालों को आपके घर का पता लग जाता है। आपकी वैकेशन लोकेशन को देखकर उन्‍हें आसानी से पता चल जाता है कि वहां से वापस आने में आपको कितना समय लगेगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे ट्रेस करते हैं घर का पता...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

tour hacker

कर लेते हैं घर का एड्रेस ट्रेस

-अक्‍सर जब लोग फेसबुक वगैरह पर अकाउंट बनाते समय प्रोफाइल पर पर्सनल जानकारी डाल देते हैं।

-छोटे से छोटा सेलिब्रेशन होने पर भी वह अपने परिवार के मेंबर्स के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं।

-इससे उनके घर और मोहल्‍ले की जानकारी आसानी से उन हैकर्स के पास पहुंच जाती है।

-कुछ लोग अपने पूरे वैकेशन की प्‍लानिंग ही इंटरनेट पर शेयर कर देते हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, ऐसे कर जाते हैं सामान पर हाथ साफ...

[/nextpage]

NEXT[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो

-इससे चोरों को इस बात का आइडिया आसानी से लग जाता है कि आप कितने समय में वापस आएंगे।

-अच्‍छा मौका देखते ही वे आपके घर जाकर पूरा का पूरा सामान चुरा ले जाते हैं।

-वापस आने पर आपके पास हाथ मलने के अलावा कोई और ऑप्‍शन नहीं होता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, चोरों से बचने के लिए क्या करें...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रतीकात्मक फोटो

क्‍या करें, क्‍या न करें

-सोशल मीडिया एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि पहली बात तो अपने घर वगैरह का परमानेंट एड्रेस सोशल मीडिया पर न डालें।

-केवल उन्‍हीं लोगों को अपनी आईडी में ऐड करें, जिन्‍हें आप पर्सनली जानते हों।

-समर वैकेशन पर जाने से पहले इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दें।

-कभी-कभी घर में वही लोग लूटपाट करवाते हैं, जिनके ऊपर आप आंख मूंदकर भरोसा करते हैं।

-अपनी फ्रेंडलिस्‍ट से उन लोगों का सफाया करें, जिन्‍हें आप ठीक से नहीं जानते।

-घर से हॉलीडेज पर जाते समय लॉक वगैरह मजबूत लगाएं।

-बाहर जाते समय पड़ोसियों से घर पर नजर रखने के लिए कह कर जाएं।

[/nextpage]



\
shalini

shalini

Next Story