×

टूथपेस्ट और चीनी से भी खुल सकता है आपकी प्रेगनेंसी का राज, जानिए इससे जुड़ी और भी बात

suman
Published on: 26 April 2017 1:50 PM IST
टूथपेस्ट और चीनी से भी खुल सकता है आपकी प्रेगनेंसी का राज, जानिए इससे जुड़ी और भी बात
X

लखनऊ: कोई भी भी महिला जब प्रेगनेंट होती है तो उसमें बहुत बदलाव दिखने लगते हैं। उल्टी, पीठ दर्द और पीरियड्स का ना आना प्रेग्नेंसी के लक्षण होते है। फिर भी इसके बावजूद महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्ट करवाना जरूरी होता है। इसलिए हम आपको कुछ आसान नुस्खे बता रहे हैं जिससे अपनाकर आपको जांच के लिए डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए कुछ घरेलू टिप्स जिस अपनाकर आप घर बैठे ही जान जाएंगी कि प्रेग्नेंट है या नहीं।

आगे पढ़ें प्रेग्नेंसी टेस्ट पर जरूरी नोट...

जरूरी बातें: किसी भी घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट की शुरुआत करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक हैं जैसे..

प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए तीन घंटे पहले तक यूरीन नहीं करना चाहिए। क्योंकि प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए यूरीन (पेशाब) का सैंपल लिया जाता है। इसमें मौजूद (HCG) हार्मोन से ही पता लगाया जाता है आप प्रेगनेंटहैं या नहीं

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आप जितने भी चीजो का इस्तेमाल कर रही हो उन चीजों की सफाई का ध्यान रखे ।

घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट विधि पुराने समय से लोग सफलतापूर्वक अपना रहे हैं । लेकिन फिर भी अपने संतुष्टि के लिए किसी उचित चिकित्सक से सलाह-मशवरा जरूर कर लें।

प्रेगनेंसी टेस्ट निगेटिव आने के 72 घंटे बाद ही दोबारा टेस्ट करें। यदि मासिक धर्म नहीं हुआ और जांच में परिणाम नकारात्मक आते हैं, तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह ले।

आगे टूथपेस्ट-विनेगर

ऐसे करें घरेलू ट्रिक से प्रेग्नेंसी टेस्ट

प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आपको किट की जरूरत नहीं होती इसमें प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसे जांचने के लिए घर में रखी ये चीजें ही काफी है...

आप टूथपेस्ट से भी प्रेगनेंसी जांच सकती है। एक कटोरी में टूथपेस्ट लें। उसमें अपना यूरीन डालें। कुछ मिनट बाद टूथपेस्ट झागदार दिखता है और नीला रंग हो जाता है, तो प्रेगनेंट हो सकती हैं।

विनेगर से भी प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है। अगर यूरीन मिलाने से विनेगर का रंग बदलता है, तो समझें आप प्रेग्नेंट हैं।

आगे गेहूं, जौं और चीनी भी....

गेहूं और जौ से प्रेगनेंसी टेस्ट कीजिए। इसमें यूरीन मिला दें। अगर अंकुरित हो जाएं, तो टेस्ट पॉजिटिव है।

चीनी से भी यह टेस्ट कर सकती हैं। चीनी में यूरीन मिलाएं। चीनी घुलने की जगह गुच्छों में हो जाए, तो टेस्ट पॉजिटिव है। अगर घुल जाए, तो नेगेटिव है।

यूरीन से टेस्ट करें। कांच के एक गिलास में यूरीन डालें। कुछ देर बाद यूरीन पर सफेद परत बन जाए, तो टेस्ट पॉजिटिव है।

आगे साबुन ,डंडेलिओन की पत्तियों से भी...

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करें। साबुन और यूरीन मिलाएं। अगर बुलबुले बनते हैं, तो समझें टेस्ट पॉजिटिव है।

डंडेलिओन की पत्तियों से ये चैकअप किया जा सकता है। इन पत्तियों पर यूरीन डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। पत्तियों पर लाल रंग के दाने दिखने लगें, तो हो सकता है आप प्रेगनेंट हों।



suman

suman

Next Story