TRENDING TAGS :
अजीबो-गरीब थे पुराने जमाने में गर्भनिरोध के तरीके, क्या जानते हैं आप?
जयपुर: अनचाहा गर्भ, गर्भनिरोध,इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। आज की टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है।लेकिन सोचिए जब सारी चीजें आसानी से उपलब्ध नहीं थी तब लोग कैसे अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाते होंगे। पुराने समय में महिलाओं के लिए अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना आसान नहीं था। लेकिन इसके बावजूद वह कुछ ऐसे तरीके अपनाती थी, जिसके कारण वह आसानी से गर्भनिरोध कर लेती थीं।
*पुराने समय में कहा जाता था कि महिलाओं को प्रेगनेंसी रोकने के लिए इंटरकोर्स के बाद उकड़ू (स्कवैट) बैठकर छींकना चाहिए। अपनी सांस रोककर ऊपर नीचे कूदने से भी गर्भनिरोध किया जा सकता है । प्राचीन काल में महिलाएं गर्भनिरोध के लिए मगरमच्छ के मल और शहद को वजाइना में मलती थीं ।
यह पढ़ें...रिसर्च: अगर आपके बच्चो को है एक से अधिक भाषा का ज्ञान तो बनेगा वो मल्टीटास्किंग
*पौराणिक कथा कहानियों में बताया गया है कि कई महिलाएं इसे थाई पर भी बांधती थीं प्रेगनेंसी रोकने के लिए गधे के मल और काली बिल्ली के शरीर की एक खास हड्डी का भी इस्तेमाल करते थे। कई हजार सालों तक महिलाओं ने गर्भनिरोध के लिए ऐसे तरीके इस्तेमाल किए है।