×

रोड शो में इतनी भीड़ देख खुशी से भर आईं राहुल की आंखें, भगवान को कहा 'शुक्रिया'

By
Published on: 24 Sept 2016 3:54 PM IST
रोड शो में इतनी भीड़ देख खुशी से भर आईं राहुल की आंखें, भगवान को कहा शुक्रिया
X

rahul gandhi

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले सर्वे रिपोर्ट्स के नतीजों से मायूस कांग्रेस के चेहरे पर मंगलवार को मुस्‍कान आई। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को राजधानी लखनऊ में अपने रोड शो के दौरान इतनी भीड़ देख यकीन नहीं हो रहा था।

रोड शो में इतना समर्थन देख राहुल की आंखें खुशी से भर आईं। न्‍यूजट्रैक के कैमरे में कैद राहुल की फोटो में ऐसा लग रहा है कि मानों वह भगवान को शुक्रिया कह रहे हों। उनका यूपी फतह करने का सपना फिर साकार होता नजर आने लगा हो।

आशा से ज्यादा समर्थकों को देख राहुल ने तुरंत दम दिखाते हुए एक बार फिर मोदी पर निशाना साधा। बेरोजगारी, काला धन, किसानों की कर्ज माफी और बिजली जैसे मुद्दों पर राहुल ने मोदी सरकार को खूब घेरा।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें...

rahul-gandhi

rahul

lucknow-congress-rally



Next Story