×

आसमान से नहीं पेड़ से हो रही बारिश, चार दिनों से पत्तियों से टपक रहा पानी

aman
By aman
Published on: 21 Sept 2016 5:28 PM IST
आसमान से नहीं पेड़ से हो रही बारिश, चार दिनों से पत्तियों से टपक रहा पानी
X

देवरिया: देवरिया में एक अर्जुन पेड़ आजकल लोगों के कौतूहल का बिषय बना है। इस पेड़ की पत्तियों से करीब चार दिनों से पानी की बूंदें टपक रही हैं। लोग इसे दैवीय चमत्कार मानकर पेड़ को देखने जा रहे हैं।

पत्तियों से लगातार गिर रहा पानी

-देवरिया से तीन किलोमीटर दूर सोन्दा गांव के पास अर्जुन का एक पेड़ है।

-इसकी पत्तियों से करीब चार दिनों से निरंतर पानी की बूंदें टपक रही हैं।

-पेड़ के नीचे की जमीन बारिश की तरह भींग गई है।

चढ़ने लगे चढ़ावे

-धीरे-धीरे यह बात आस-पास के इलाके में फ़ैल गई।

-कौतूहलवश वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी।

-इसी बीच इलाके के लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार माना।

-कुछ लोगों ने उस स्थान पर अगरबत्ती जलाई और पूजा-पाठ शुरू कर दिया।

-आलम यह है कि उस अर्जुन के पेड़ को देखने वालों का तांता लगा है।

-कुछ तो वहां रुपए-पैसे भी चढाने लगे।

क्या कहा डीएफओ ने?

इस संबंध में डीएफओ रत्नेश श्रीवास्तव ने बुधवार को newstrack.com को बताया कि पेड़ के पत्तों से पानी की बूंदें गिरने की जानकारी मिली है। इसका सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि देवरिया में जल स्तर काफी नीचे नहीं है।

ये हो सकता है कारण?

रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि हो सकता है कि पेड़ ने अपनी जड़ों में क्षमता से ज्यादा पानी ग्रहण कर लिया हो। इस कारण पेड़ की पत्तियों से पानी बूंदों के माध्यम से टपक रहा हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना उन्होंने इसके पहले नहीं सुनी थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story