×

SOCIAL MEDIA FIGHT: राखी सावंत स्वरा को ऐसे लगाई फटकार, फिर हो गई ट्रोल

suman
Published on: 9 Feb 2018 4:04 PM IST
SOCIAL MEDIA FIGHT: राखी सावंत स्वरा को ऐसे लगाई फटकार, फिर हो गई ट्रोल
X

मुंबई:ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में सोशल साइट पर एक वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में वह फिल्म पद्मावत पर ओपन लेटर लिखने वाली स्वरा भास्कर पर भड़कती हुईं नजर आ रही हैं। इससे पहले स्वरा के इस लेटर का दीपिका, रणवीर और शाहिद ने भी जवाब दिया था। इस वीडियो में राखी ने कहा कि 'स्वरा भास्कर तेरी सटक गई है। तेरे दिमाग की अकल अटक गई है।' स्वरा को इतना कहने भर से ही राखी ट्रोल हो गईं। लोगों ने कहा कि राखी तुम पहले से ही इतनी डेंजरस हो। राखी ने इस पोस्ट में स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया है।

स्वरा ने जौहर सीन को देखने के बाद लिखा था, 'लोगों के डर से दीपिका पादुकोण की कमर ढक दी और फिल्म के 70 शॉट भी काट दिए। इतना सब कुछ करने के बाद आखिरकार फिल्म रिलीज हो सकी और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं।' इसके अलावा स्वरा ने भंसाली से सवाल पूछा कि क्या कोई स्त्री पुरुष के बिना अधूरी है।



suman

suman

Next Story