चिकन के नाम पर बेच रहे थे कौवा बिरयानी, ऐसी खुली पोल

तमिलनाडु के रामेश्वरम से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां सड़क किनारे एक ठेले पर जब खाद्य विभाग ने छापा मारा तो अफसर हैरान रह गए। ठेले पर सस्ते में जो चिकन बिक रहा था वह असल में कौवे का मांस था।

Aditya Mishra
Published on: 1 Feb 2020 10:25 AM GMT
चिकन के नाम पर बेच रहे थे कौवा बिरयानी, ऐसी खुली पोल
X

नई दिल्ली: आपको अभिषेक बच्चन की फ़िल्म, 'रन' याद है? याद ना भी हो, तो इस फ़िल्म में विजय राज़ का वो कौआ बिरयानी वाला सीन तो अच्छे से याद होगा? फ़िल्म में विजय राज़ को बिरयानी बेचने वाला चिकन बिरयानी के नाम पर कौआ बिरयानी खिला देते है।

तमिलनाडु के रामेश्वरम से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां सड़क किनारे एक ठेले पर जब खाद्य विभाग ने छापा मारा तो अफसर हैरान रह गए। ठेले पर सस्ते में जो चिकन बिक रहा था वह असल में कौवे का मांस था।

कौवे का मांस चिकन के नाम पर बेचने के आरोप में पुलिस ने यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 150 मरे हुए कौवे बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें...अजब-गजब! लाखों रुपये चुकाने कब्र से बाहर आयेगा मृत

ऐसे खुली पोल

पुलिस के मुताबिक, कौवे के नाम पर चिकन बेचने का खुलासा रामेश्वरम के मंदिर आए श्रद्धालुओं के शक पर हुआ। दरअसल, श्रद्धालु यहां कौवों को रोज दाना डालते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्हें कई कौवे मरे हुए मिल रहे थे।

श्रद्धालुओं ने कौवों के मरने की शिकायत पुलिस को की। जब पुलिस ने तहकीकात की तो उन्हें पता लगा कि कुछ लोग जहरीले चावल देकर कौवों का शिकार कर रहे हैं।

जब पुलिस ने कौवों का मांस बेच रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम कौवों का शिकार करके छोटे दुकानदारों को बेच रहे थे। दुकानदार कौवों के मांस को चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी कहकर बेच रहे थे जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी।

मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब चिकन और मटन के नाम पर कुत्ते-बिल्ली और कौवों का मांस बेचा जा रहा था। इसके पहले मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 2018 में खाद्य विभाग ने छापे मारकर कुत्ते-बिल्ली का मांस बेचने वालों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें...अजब गजब: एक ऐसा देश जहां मुर्दों को कब्र में रखने के लिए लगता है किराया

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story