×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रनेह वाटरफॉल को मिला बेस्ट हॉलीडे अवॉर्ड-2017, गर्मी के लिए है-BEST DESTINATION

suman
Published on: 18 May 2017 11:44 AM IST
रनेह वाटरफॉल को मिला बेस्ट हॉलीडे अवॉर्ड-2017, गर्मी के लिए है-BEST DESTINATION
X

भोपाल: रनेह वाटरफॉल को देश के पसंदीदा वॉटर फॉल में से एक माना जाता है। मध्यप्रदेश में खजुराहो के नजदीक स्थित रनेह वाटर फॉल को देश के पसंदीदा वाटर फॉल को बेस्ट हॉलीडे अवॉर्ड-2017 से नवाजा गया है।

आगे...

राज्य जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि 15 मई को नई दिल्ली में एक समारोह में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को यह पुरस्कार देश के जाने-माने ट्रैवल एवं इन्फॉर्मेशन पोर्टल हॉलीडे आईक्यू द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां से वर्ल्ड फेमस हेरिटेज खजुराहो से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है। जो रनेह-फॉल के सबसे नजदीक स्थित है। खजुराहो के मंदिर जहां मानव निर्मित शिल्प के अद्भुत उदाहरण हैं, वहीं विशाल रनेह-फॉल की बहुरंगी शुद्ध क्रिस्टल ग्रेनाइट, लाइम-स्टोन, काग्लोमरेट, बेसाल्ट और डोलोमाइट की परतदार चट्टानों का अप्रतिम सौन्दर्य पर्यटक को हैरान कर देता है।

आगे...

यह भी कहा कि वाटर फॉल के अद्भुत छटा को निहारते हुए विदेशी पर्यटक अक्सर रनेह-फॉल की तुलना उत्तरी अमेरिका के सुप्रसिद्घ केन्यन से करते मिल जाएंगे। बड़ी संख्या में यहां देशी-विदेशी पर्यटक इस प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाने हर साल यहां आते हैं।'

आगे...

उन्होंने कहा कि बरसात के समय फॉल की सुन्दरता देखते ही बनती है। बरसात के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर पन्ना बाघ अभयारण्य और केन घड़ियाल अभयारण्य स्थित हैं।



\
suman

suman

Next Story