×

पीएम नरेंद्र मोदी की यह हैं RARE PHOTOS, क्या देखा है कभी उन्हें बाइक चलाते हुए?

By
Published on: 16 Sept 2016 6:02 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी की यह हैं RARE PHOTOS, क्या देखा है कभी उन्हें बाइक चलाते हुए?
X

narendra modi

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बचपन से ही अपने देश के लिए कुछ करने की इच्छा थी। यही वजह है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया। सामाजिक सेवा से लेकर चाय बेचना, उन्होंने हर वो काम किया है, जो एक आम आदमी करता है। आज उनका जीवन दुनिया में सभी लोगों के लिए मिसाल बन चुका है। अपने संघर्ष के दिनों में भी मोदी जी ने अपनी हिम्मत नहीं खोई। बचपन से लेकर आज तक उनकी जो फोटोज मिली हैं, उन सभी में नरेंद्र मोदी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अंदर काम करने का अनोखा जज्बा और चुस्ती-फुर्ती थी। सत्ता पर भी उन्होंने बखूबी अपना राज जमा रखा है। बचपन से लेकर आज तक मोदी के सभी लुक में उनका दमदार व्यक्तित्व नजर आ रहा है।

उनके जन्मदिन के इस मौके पर दिखाते हैं आपको नरेंद्र मोदी की ऐसी तस्वीरें, जो बहुत ही कम देखने को मिली हैं....

आगे की स्लाइड में देखिए उनके बचपन की पॉपुलर फोटो

narendra modi1

आगे की स्लाइड में देखिए 14 साल के नरेंद्र मोदी की फोटो

narendra modi2

आगे की स्लाइड में देखिए नरेंद्र मोदी के बचपन और जवानी की कुछ तस्वीरों का एक कोलाज

rare-modi4

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी की स्कूल ड्रामे के दौरान तस्वीरें

rare-modi13

आगे की स्लाइड में देखिए नरेंद्र मोदी की आपातकाल के दौरान ली गई तस्वीर

narendra modi

आगे की स्लाइड में देखिए चाय बेचने के दौरान की मोदी की तस्वीर

narendra chai wala

नदी के किनारे बैठे हुए मोदी की अनदेखी तस्वीर

rare-modi5

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी की करीब 28 साल की एज में तस्वीर

modi1

आगे की स्लाइड में देखिए भाषण देते हुए जवानी के दिनों की तस्वीर

narendra modi

आगे की स्लाइड में देखिए रेडियो पर काम करते हुए मोदी की तस्वीर

narendra modi

आगे की स्लाइड में देखिए नरेंद्र मोदी की जिंदगी के अन्य रंगों की तस्वीरें

rare-modi9

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें

modi

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी से जुड़ी और भी फोटोज

modi-wid-aadwani

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी की जिंदगी के अनछुए पहलु

modi

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी की अमेरिका टूर की तस्वीर

modi

आगे की स्लाइड में देखिए मोदी की राजनीति में आने के समय की फोटोज

rare-modi16

आगे की स्लाइड में देखिए पाकिस्तान के खिलाड़ी और नेता के साथ नरेंद्र मोदी की फोटो

modi-imran

आगे की स्लाइड में देखिए प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी का कैसे बदला लुक

modi

Next Story