×

मेलीसा ने CLICK की दुर्लभ तस्वीर, जिसने देखा बस देखता रह गया 

Newstrack
Published on: 29 Jan 2016 5:56 PM IST
मेलीसा ने CLICK की दुर्लभ तस्वीर, जिसने देखा बस देखता रह गया 
X

बहराइच : यूपी में दुधवा के कतर्नियाघाट संरक्षित जंगल के इलाके में गुरुवार को एक बाघिन अपने शावक के साथ गेरूआ नदी में तैरती दिखाई दी। इस दुर्लभ नजारे को अमेरिका की पर्यटक मेलीसा ने अपने कैमरे में कैद किया।

यहां हर रोज आते हैं सैकड़ों पर्यटक

वन्यप्राणियों की एक झलक पाने के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक कतर्नियाघाट आते हैं।

गाइड ने महसूस की बाघ थी गंध

हर रोज की तरह गुरुवार को गाइड चुन्नू पर्यटकों को जंगल की सैर करा रहा था। जब पर्यटक कतर्निया तटबंध की ओर आए तो उन्हें बाघ की गंध महसूस हुई। दूरबीन से दिखा कि बाघिन अपने एक शावक के साथ गेरूआ से निकल कर वेटलैंड की तरफ जा रही है।

दुर्लभ नज़ारे को किया कैमरे में कैद

-बाघिन को शावक के साथ पानी में देख पर्यटकों ने उस पल को कैमरे में कैद किया।

-मुश्किल से चार मिनट के लिए बाघिन दिखायी दी

-बाघ की दहाड़ संरक्षित वन क्षेत्र में सुनाई देना आम बात है।

-सबसे पहले अमरीकी पर्यटक मेलीसा ने इसे अपने कैमरे में कैद किया।

-वन विभाग के लिए यह सुखद क्षण था।

Newstrack

Newstrack

Next Story