×

OMG: जानिए चीन में कैसे चूहे को मिली चोरी की सजा, फोटो हुई वायरल

suman
Published on: 24 Jan 2017 12:28 PM IST
OMG: जानिए चीन में कैसे चूहे को मिली चोरी की सजा, फोटो हुई वायरल
X

लखनऊ: वैसे तो धर्म शास्त्रों में भी चोरी को पाप माना गया है और उसके लिए सजा भी बताई गई है और कानून में चोरी करना अपराध है। देश ही नहीं विदेशों में भी चोरी को लेकर कानून बने हैं। अगर पड़ोसी देश चीन की बात करें तो वहां इंसान के साथ जानवरों के लिए भी सजा निर्धारित है। वहां के कई प्रांतों में चोरी के लिए कानून बनाए गए हैं, इन कानूनों के मुताबिक चोरों को सार्वजनिक तौर पर भी सजा दी जाती है। खबर है कि इन दिनों चीन की सबसे मशहूर सोशल नेट्वर्किंग साइट वीबो पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें चोरी करने के लिए एक चूहे को सजा दी गई है। इस फोटो में चूहे को पैरों पर धागा बांधकर लटकाया गया है और उसके गले में एक पर्चा लटकाया गया है। इस पर चीनी भाषा में लिखा है, उसके मुताबिक चूहे को एक दुकान में चावल की चोरी करने की सजा दी गई है।

सौ. डेलीमेल

न्यूज पेपर डेलीमेल ऑनलाइन की एक खबर के अनुसार चीन, की सोशल नेट्वर्किंग साइट वीबो पर इस चूहे की दो फोटो वायरल हो रही हैं। जिसने ये फोटो शेयर की हैं उसने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस चूहे को उनके दोस्त की दुकान में चोरी करते हुए पकड़ा गया था और इसी के चलते इसे ऐसे लटकाकर सजा दी जा रही है। इससे पहले भी जनवरी 2016 में चीन की एक दंपत्ति ने इसी तरह एक चूहे को बांधकर उसका विडियो बनाया था। दोनों का कहना था कि उस चूहे ने केले चुराए हैं।

suman

suman

Next Story