×

बेटी की शादी में ऐसा था रवीना का अंदाज, TWITTER पर शेयर की PHOTOS

Newstrack
Published on: 26 Jan 2016 1:27 PM IST
बेटी की शादी में ऐसा था रवीना का अंदाज, TWITTER पर शेयर की PHOTOS
X

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की छोटी बेटी छाया की शादी सोमवार (25 जनवरी) को गोवा में हुई। रवीना ने टि्वटर पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया “And happy moments !!!!”। इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में रवीना के क्लोज फ्रेंड्स और फैमेली मेंबर्स मौजूद थे। सबने इस नए जोड़े को हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए ढेरों बधाइयां दीं।

स्लाइड्स में देखें रवीना की बेटी की शादी की कुछ फोटोज...

[su_slider source="media: 6939,6940,6912,6913,6919,6938,6918,6917,6915,6942,6916" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी

* छाया रवीना की गोद ली हुई बेटी है।

* उसकी शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार हुई।

* रवीना के होने वाले दूसरे दामाद मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं।

* रवीना ने 90 के दशक में सिंगल मदर के रूप में दो बेटियों को गोद लिया था।

* अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में की थी।

* रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी।

* दोनों की एक बेटी रशा और एक बेटा रणबीर है।

[su_slider source="media: 5540,5542,5541,5544,5543,5545,5546,5539" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

टू-वे मैरिज का बढ़ता ट्रेंड

* आजकल ज्यादातर सेलीब्रेटीज टू-वे मैरिज कर रहे है।

* इसमें अलग-अलग रिलीजन के जोड़े दोनों तरह से मैरिज करते है।

* कुछ दिन पहले एक्ट्रेस असिन और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर राहुल ने भी दो तरह से शादी की।

* उनकी शादी भी हिंदू और क्रिश्चियन रीति से हुई।

[su_slider source="media: 5548,5549,5550,5551,5552,5553,5554" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

इन्होने भी की टू-वे मैरिज

* क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने भी दो रीतियों से की शादी ।

* दोनों ने अगस्त 2015 में पहले ईसाई और फिर हिन्दू रीति से शादी की है।

* दोनों ने शादी को दो साल पहले सगाई की थी।

* दिनेश हिन्दू और दीपिका ईसाई धर्म से संबंध रखती है।

Newstrack

Newstrack

Next Story