×

‘लिप सिंग बैटल’ में खुलेगा रवीना का राज, कैसे उनकी बॉडी पर आ गए अनिल कपूर जैसे बाल

suman
Published on: 13 Sept 2017 10:55 AM IST
‘लिप सिंग बैटल’ में खुलेगा रवीना का राज, कैसे उनकी बॉडी पर आ गए अनिल कपूर जैसे बाल
X

मुंबई: डायरेक्टर फराह खान का टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' बहुत जल्द हंसाने आ रहा है। इसके लिए फराह खान भी बहुत एक्साइटेड हैं। इस शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पॉपुलर बॉलीवुड गाने की लिप सिंग करनी होगी। सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ये टास्क ठीक से कर देगा, वो जीत का हकदार होगा। शो ‘लिप सिंग बैटल’ में रवीना ने अनिल कपूर का पॉपुलर रोल ‘लखन’ को चुना हैं।

यह भी पढ़ें...OH NO: सलमान को हुए चोटिल, देखिए वायरल हुई फोटो

फराह खान ने सोशल अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताया हैं। सामने आयी फोटो में रवीना ‘लखन’ के लुक में दिखी हैं। उन्होंने लखन की तरह लाल रंग का शर्ट पहना हैं और तो और जिस तरह ‘लखन’ के लुक में उनके सीने के बाल नजर आते थे। उसी तरह रवीना ने अभी अपना गेटअप किया हैं। फोटो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें...ट्रेजेडी किंग के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शायरा के हाथ में बंगले की चांबी



suman

suman

Next Story