×

कारनामा : ऑलीवर स्ट्रंफल ने एकसाथ उठाए इतने मग, हर कोई हुआ हैरान

By
Published on: 15 Sept 2017 4:03 PM IST
कारनामा : ऑलीवर स्ट्रंफल ने एकसाथ उठाए इतने मग, हर कोई हुआ हैरान
X

बर्मिन: दुनिया में अनोखा काम करने वालों की कमी नहीं है और जब रिकॉर्ड बनाने की बात हो, तो लोग एक से बढ़कर एक अनोखा काम करने को तैयार हो जाते हैं। जर्मनी के ब्राविया शहर के रहने वाले ऑलीवर स्ट्रंफल ने भी एक अनोखा कारनामा कर दिखाया।

उन्होंने हाल ही में एक साथ सबसे ज्यादा बियर मग उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना बनाई। उन्होंने लक्ष्य तय किया था कि वह एक टेबल पर से बियर से भरे 31 मग एक साथ उठाकर 40 मीटर की दूरी तय करेंगे। उसके बाद उन सभी बियर मग को दूसरी टेबल पर रखेंगे।

ये भी पढ़ें …शहरों व गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते करेंगेे अब चौकीदारी

इस दौरान ऑलीवर स्ट्रंफल ने एक साथ 29 मग उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि बियर से भरे इन मगों का वजन 69 किलोग्राम से ज्यादा था। यह रिकॉर्ड कायम करने से स्ट्रंफल को काफी खुशी मिली। उनका कहना है कि वह पिछले कई साल से इस रिकॉर्ड के लिए मेहनत कर रहे थे।

वे रोज बियर से भरे मग लेकर चलने की कोशिश करते थे, जिसमें वे करीब 27 मग एकसाथ उठाकर चलते थे। इस मामले में एक खास बात यह है कि स्ट्रंफल ने बियर मग उठाने का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑलीवर स्ट्रंफल ने 2014 में 25 मग उठाने का रिकॉर्ड बनाया था।

Next Story