TRENDING TAGS :
उत्तर प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में होगी 26,500 शिक्षकों की भर्ती
यूपी के माध्यमिक शिक्षा के अशासकीय महाविद्यालयों में 26500 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट
लखनऊ: यूपी के माध्यमिक शिक्षा के अशासकीय महाविद्यालयों में 26500 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह पद 70 साल तक के रिटायर शिक्षकों से बाहर जाएंगे। मानदेय के आधार पर उनकी नियुक्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों को 2500 प्रतिमाह स्टाइपेंड देने का दिया आदेश
आपको बता दें कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 20,200 सहायक अध्यापक और 6300 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेजे गए थे पर भर्ती नहीं हो सकी। इधर अध्यापक रिटायर हो रहे हैं या उनकी आकस्मिक मृत्यु से पद रिक्त हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट: शिक्षामित्रों को मिलेगा वेटेज, नहीं बख्शे जाएंगे BHU के दोषी
इससे माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसको देखते हुए सरकार ने 70 वर्ष तक के सेवानिवृत्त शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है। सहायक अध्यापकों का मानदेय 15 हजार रुपये और प्रवक्ताओं का मानदेय 20 हजार रुपए प्रतिमाह होगा