×

जियो कैसे मिलेगा फ्री? आपके हर सवाल का यहां मिलेगा जवाब

By
Published on: 1 Sep 2016 8:18 AM GMT
जियो कैसे मिलेगा फ्री? आपके हर सवाल का यहां मिलेगा जवाब
X

मुंबई: रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 42वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में जियो 4जी सेवा लॉन्च की। रिलायंस ने यह कहकर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है कि जियो दुनिया में सबसे सस्ती सेवा देगा। वेलकम सेवा के तहत दिसंबर तक फ्री कॉल (एसडीटीडी और लोकल कॉल) और डेटा मिलेगा। पूरे देश में कहीं भी जियो पर जियो पर चार्ज भी नहीं लगेगा।

आगे की स्लाइड में देखिए जियो का डेटा प्लान

1- 50 रुपए में मिलेगा 1 GB 4G डाटा

2- 149 रुपए में 0.3 GB डाटा

3-499 रुपए में 4GB डाटा+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

4- 999 रुपए में 10GB + रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

5- 1499 में 20 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

6- 2499 में 35 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

7- 3999 में 60 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

8- 4999 में 75 GB+ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट (4G) मुफ्त

jio-data_plans

क्या आपके फोन पर चलेगा

रिलायंस जियो के लिए जरूरी है कि आपका फोन 4G को सपोर्ट करता हो। आजकल अधिकतर स्मार्टफोन 4G इनेबल्ड हैं। आप अपने डिवाइस की स्पेसिफिकेशन चेक कर जान सकते हैं कि आपका फोन 4G है या नहीं।

सिम कैसे मिलेगा?

जियो अभी दिल्ली और मुंबई में लांच हुआ है। अगले चार से छह सप्ताह में देश के दूसरे शहरों में भी लांच कर दिया जाएगा। सिम के लिए आप रिलायंस जियो के आउटलेट विजिट कर सकते हैं। इसके लिए आप सिम के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। सिम के आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।

नंबर बदले बिना मिल सकता है जियो

जी हां, आप अपने मौजूदा नंबर पर भी जियो की सर्विस ले पाएंगे। बस इसके लिए आपको अपना नंबर पोर्ट करना होगा। आपको अपने ऑपरेटर से नंबर पोर्टेबिलिटी की डिमांड करनी होगी। अप्रूवल मिलते ही आप उसी नंबर पर जियो का कनेक्शन ले सकते हैं।

कॉलिंग के लिए कितने पैसे देने होंगे?

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो में सिर्फ एक सर्विस के पैसे देने होंगे। डेटा पैक लेने पर वाइस कॉल पूरी तरह मुफ्त होंगे। एसटीडी हो या फिर लोकल कॉल आप जी भरके मुफ्त में बात कर सकते हैं। दिसंबर तक डेटा पैक भी फ्री मिलेगा।

मोबाइल पर टीवी भी देख सकेंगे?

जियो पर आप टीवी भी देख सकते हैं। करीब 300 लाइव टीवी चैनल्स और 6 हजार मूवीज फ्री होंगी। स्टूडेंट्स को 25 फीसदी ज्यादा इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। जियो कस्टमर्स के लिए सभी वॉयस कॉल मुफ्त होंगी। डेटा छोड़कर सबकुछ जियो पर सबकुछ फ्री होगा। किसी भी त्योहार पर एसएमएस चार्ज अब नहीं लगेगा। आधार कार्ड नंबर से महज 15 मिनट में जियो का नया कनेक्शन चालू हो जाएगा। पूरे देश में करीब रिलायंस जियो के 10 लाख Wi-Fi जोन होंगे।

रिलायंस जुड़ी और बड़ी बातें...

-मार्च 2017 तक देश के 90 फीसदी आबादी तक रिलायंस जियो पहुंच जाएगा।

–डिजिटल के क्षेत्र में भारत को अभी काफी आगे जाना है और जियो इसमें अहम रोल निभा सकता है।

–रिलायंस नेटवर्क सिर्फ डाटा के लिए ही बना हुआ है। यह दुनिया में सबसे तेज और सेफ है।

-जियो ने लाइफ ब्रैंड के सस्ते स्मार्टफोन भी लांच किए हैं। जिसकी शुरुआती कीमत महज 2999 रुपए होगी।

-पर्सनल हॉट स्पॉट JioFi 2 की कीमत 2899 से घटाकर 1999 रुपए गर दी गई है।

Next Story