TRENDING TAGS :
चेहरे की ज्यादा केयर भी देती है पिंपल्स को दावत, इन बातों रखें ध्यान
लखनऊ: आजकल चेहरे को लेकर हर कोई कॉन्शियस रहता है और आजकल की लाइफ स्टाइल की वजह से कॉन्शियस होना भी पड़ता है। जैसे चेहरे को सही से न धोना और अधिक मात्रा में तेल, दूध, घी आदि के सेवन से आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल सकते हैं। कभी-कभी तो उम्र के बदलाव या कहें किशोरावस्था की दहलीज पर कदम रखते ही पिंपल्स भी चेहरे पर दस्तक देने लगता है।उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। इससे बचने कुछ तरीके ऐसे है...
अगर आप अपना चेहरा सही से नहीं धोती हैं या साफ नहीं करती हैं तो आपके चेहरे पर मुहांसे निकल सकते हैं, इसलिए रोजाना दो बार फेसवॉश से अपना चेहरा धोएं।
अत्यधिक डेयरी उत्पादों के सेवन से भी पिंपल्स निकल आते हैं, दूध में आईजीएफ-1 (इंसुलिन-ग्रोथ फैक्टर-1) पाया जाता है, इसके अधिक सेवन करने से सूजन होने की संभावना बढ़ जाती है। ज्यादा ऑयली चीजों के सेवन से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे मुहांसे निकल सकते हैं।
स्मार्ट फोन ज्यादा देर तक कान में लगाकर बात करने से नजर नहीं आने वाले बैक्टीरिया त्वचा के रोम छिद्र में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे मुहांसे हो सकते हैं, इसलिए बात करने के दौरान ईयर फोन का इस्तेमाल करें।
कुछ लोग चेहरे पर बॉडी लोशन लगा लेते हैं, जिससे मुहांसे होने की संभावना बढ़ जाती है। बॉडी लोशन में मक्खन ज्यादा होता है, इसलिए चेहरे पर हमेशा फेसक्रीम ही लगाएं।
अत्यधिक मीठे का सेवन नहीं करना चाहिए, चीनी में ग्लाइसेमिक की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे मुहांसे हो सकते हैं, इसलिए चीनी और कार्बोहाइड्रेट युक्त भोज्य पदार्थो के ज्यादा सेवन करने से बचें। पोषक तत्वों से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करें।