×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिलने वाली है दिसंबर की सैलरी, जानिए क्या है RBI का प्लान?

suman
Published on: 29 Nov 2016 2:48 PM IST
मिलने वाली है दिसंबर की सैलरी, जानिए क्या है RBI का प्लान?
X

लखनऊ: नोटबंदी का असर पूरे देश में हो चुका है। 20 दिनों से देश नोटबंदी से जूझ रहा है। जब से मोदी सरकार ने 500-1000 के नोट बंद कर दिया, उस वक्त से पूरा देश कैश की किल्लत से जूझ रहा है। अब 20 दिन हो गए है। अब लोगों को चिंता इस बात की चिंता है कि आने वाले 2 दिनों के बाद उन्हें सैलरी मिलेगी या नहीं और लोग अपनी सैलरी कैसे निकालेंगे।

आपको बता दें कि आपकी सैलरी खाते में आने के बाद आपको ज्यादा परेशानियां ना झेलनी पड़े, इसको लेकर आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने कमर कस ली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, दिसंबर के पहले हफ्ते में सैलरी आपके खातों में आना शुरु हो जाएगी। इसके बाद एटीएम (ATM) और बैंकों में भीड़ बढ़ना शुरु हो जाएगी। अंग्रेजी अखबार द इको नॉमिक्स टाइम्स के अनुसार रिजर्व बैंक ने इस समस्या से निपटने के लिए डेप्युटी गवर्नर एस.एस मुंद्रा की देखरेख में एक कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी सैलरी मिलने के बाद कैश निकालने में आने वाली परेशानियों को कम करने पर प्लान बना रही है।

rbi

साधारणतया सैलरी मिलने के बाद एटीएम से लोग ट्रांजेक्शन करते हैं। जब से मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया है तब से ही पूरा देश कैश की समस्या से जूझ रहा है। आने वाले कुछ दिनों में कैश की समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। फिलहाल रिजर्व बैंक इस हफ्ते में होने वाली कैश की समस्या का निदान निकालने जुटा है। अब वक्त आने पर पता चलेगा कि लोग कैश के लिए बैंकों और एटीएम में जूझते नजर आएंगे या समय रहते रिजर्व बैंक कोई रास्ता निकाल लेगा।



\
suman

suman

Next Story