×

रियो के रंग में रंगा भारत, स्‍कूली छात्रों में दिखा ओलंपिक का उत्‍साह

Newstrack
Published on: 5 Aug 2016 9:05 AM IST
रियो के रंग में रंगा भारत, स्‍कूली छात्रों में दिखा ओलंपिक का उत्‍साह
X

मुरादाबाद: रियो ओलंपिक 2016 का आज से आगाज हो रहा है। इसका आयोजन दक्षिण अमेरिका में पहली बार हो रहा है। पूरी दुनिया में इसको लेकर उत्‍साह है। 206 देशों के 11,000 से अधिक खिलाड़ी इसमें हिस्‍सा ले रहे हैं। इसमें भारत के 118 खिलाड़ी भी अपनी किस्‍मत आजमाने उतरे हैं। वे 15 खेलों में चुनौती पेश करेंगे।

olympic

भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सभी कामना कर रहे हैं। पूरा देश उनका उत्‍साहवर्धन कर रहा है। जिससे भारतीय खिलाड़ी पूरे दमख़म के साथ मैदान में उतरकर अपने देश के लिए स्वर्णपदक जीत कर लाएं।

indian

मुरादाबाद के 'बोनी ऐनी पब्लिक स्कूल' की छात्राओं ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अपने चेहरों पर कलर किया। खेलों के सिम्बल चेहरे पर बनाकर खिलाड़ियों और देशवासियों को रियो ओलंपिक 2016 की शुभकामनाएं दीं।

rio



Newstrack

Newstrack

Next Story