×

BOLLYWOOD NIGHT में जमा सोनू का रंग, सभी ने गाया 'शुकरान अल्लाह...'

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 1:26 PM IST
BOLLYWOOD NIGHT में जमा सोनू का रंग, सभी ने गाया शुकरान अल्लाह...
X

लखनऊ : लखनऊ महोत्सव में बुधवार रात 'बॉलीवुड नाइट' में सोनू निगम ने लखनऊ वालों का दिल जीत लिया। मंच पर आते ही ऑडियंस ने 'बिजुरिया' गाने की डिमांड की तो सोनू ने सभी को गाने को कहा। जैसे-जैसे शाम रंगीन हुई सोनू ने भी ब्लेजर उतार ऑडियंस के संग सुर में सुर मिलाया। सोनू की एंट्री भी धमाकेदार रही। फिल्म कुर्बान के गीत 'शुकरान अल्लाह' के बैकग्राउंड में बजती धुन के साथ वो मंच पर आए। फिर 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'अजीब इत्तेफाक है', 'तेरे हाथ में मेरा हाथ हो', 'चंदा की डोली में परियों की टोली में', तू दे-दे मेरा साथ थाम ले हाथ' गया।

पिछले प्रोग्राम का टूटा रिकॉर्ड

बुधवार की शाम छुट्टियों वाली तो नहीं थी लेकिन सोनू निगम का क्रेज ऐसा था कि इस रात ने पिछली सारी रातों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।ये उनके फैन ही थे जो कड़ी सुरक्षा के बावजूद सब्र दिखाया। ऑडियंस भी गानों की धुनों और पंक्तियों को दोहराते रहे। 'बॉलीवुड नाइट' ने 'पंजाबी नाइट' और 'सूफी नाइट' की कमियों को मधुर गीतों से दूर किया।

सोनू ने दूसरी पारी में जमाया रंग

कार्यक्रम में दूसरी पारी की शुरुआत सोनू ने 'प्यार हुआ, इकरार हुआ' गाने से किया। फिर 'आजा-आजा मैं हूं प्यार तेरा', दिल मांगता है दिलदार सोणिये', 'माहिवे तेरे माथे झूमर चमके' गाया।

फरमाइश भी की पूरी

रोशनी मद्धम होते ही एक लड़की ने 'बोले चूड़ियां, बोले कंगना' की फरमाइश की। लेकिन जब रोशनी पड़ी तो सोनू को लड़की की आवाज में गाता देख सभी चौंक गए।

प्राजक्ता ने भी मिलाए सुर

सोनू निगम के गायन के पूर्व और फिर उनके साथ रियलिटी शो से लोकप्रिय हुई प्राजक्ता शुक्रे ने भी कई गीत गाये। 'मैं परेशान', 'दम मारो दम', 'पिया तू' के बाद सोनू के साथ भी कई गानों में साथ दिया।

मुख्य सचिव ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में शरीक मुख्य सचिव आलोक रंजन, मंडलायुक्त महेश कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी राजशेखर ने सोनू निगम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अन्य तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

[su_slider source="media:7158,7156,7155,7154,7151,7150,7148,7147,7146,7145,7159" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Newstrack

Newstrack

Next Story