TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ईद-उल-जुहा पर रहेगा रूट डायवर्जन, सुबह 5 बजे से नमाज समाप्ति तक रहेगा

By
Published on: 1 Sept 2017 10:45 AM IST
ईद-उल-जुहा पर रहेगा रूट डायवर्जन, सुबह 5 बजे से नमाज समाप्ति तक रहेगा
X
Eid-ul-Zuha, eid ul adha, celebration, SP traffic Sanjeev Vajpai, Route diversions,

मेरठ: ईद-उल-जुहा 2 सितंबर को मनाई जाएगी। शहर में दिल्ली रोड समेत प्रमुख मार्गों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। एसपी यातायात संजीव वाजपेई के अनुसार भारी व हल्के वाहनों को रूट डायवर्जन सुबह पांच बजे से नमाज समाप्ति तक रहेगा।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

-दिल्ली व गाजियाबाद से आने वाले समस्त वाहन, जिनको मुजफ्फरनगर व रुड़की की ओर से जाना है, ऐसे वाहन परतापुर तिराहे से बाईपास होते हुए शोभापुर, मोदीपुरम बाईपास होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।

-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाल यातायात जिस दिल्ली व गाजियाबाद जाना है, वह मोदीपुरम बाईपास से शोभापुर से परतापुर तिराहा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बकरीद पर शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, खुले स्थान पर नहीं होगी कुर्बानी

-दिल्ली और बागपत की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें, जिन्हें भैसाली बस स्टैंड पर आना है, वह परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेडा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से रजबन पेट्रोल पंप, नैन्सी चौराहा, औघडनाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड, से वेस्ट एंड रोड होकर गुरू तेग बहादुर स्कूल से सदर थाना होते हुए भैसाली रोडवेज स्टैंड पर आ सकती हैं। वापसी में गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें इसी मार्ग से जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू मुक्त बकरीद मनाने के लिए रहें तैयार, जानें कैसे

-मुजफ्फरनगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए विश्वविद्यालय से गढ़ रोड जाने दिया जाएगा। जिस यातायाता को हापुड जाना है, उसे विश्वविद्यालय होते हुए तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक से हापुड़ की ओर जाने दिया जाएगा।

यहां नहीं आएंगे वाहन

यह भी पढ़ें : फरंगी महली की अपील: बकरीद पर 10 फीसदी कम खर्च कर करें बाढ़ पीड़ितों की मदद

-दिल्ली चुंगी शारदा रोड व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की ओर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।

-हापुड़ स्टैंड से भूमिया का पुल की तरफ किसी प्रकार का वाहन नहीं आने दिया जाएगा।

-हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैंड की ओर नहीं आने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठन की मुसलमानों से अपील, बकरीद पर न दें गोवंश की कुर्बानी

-इसी प्रकार हापुड स्टैंड से एल-ब्लॉक की ओर से किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। ऐसे वाहन एल—ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे।

-बागपत स्टैंड से ईदगाह, रेलवे रोड की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार बेगमपुल से सोतीगंज, जली कोठी, रेलवे रोड ईदगाह की ओर दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू मुक्त बकरीद मनाने के लिए रहें तैयार, जानें कैसे

-गढ़ रोड से आने वाला यातायात गांधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैंड चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी आश्रम चौराहे से वाहनों को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

-ईव्ज चौराहे से हापुड स्टैंड चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ईव्ज चौराहे से वाहनों को अम्बेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जहां से वह अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे की ओर तथा केसरगंजी की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार जैननगर तिराहा से रेलवे रोड चौराहे व ईदगार की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-जेएनएनयूआरएम व प्राइवेट सिटी बसें गांधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउंड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहे तक आएगी। इसी प्रकार वापस जाएगी।



\

Next Story