TRENDING TAGS :
RTI में पूछा- एलियंस ने किया हमला तो कैसे बचाएंगे, सरकार बोली- वक्त न बर्बाद करो
केंद्रीय गृह मंत्रालय से आरटीआई के ज़रिए एक अजीबो-गरीब जानकारी मांगी गई है। आरटीआई के जरिए सरकार से पूछा गया है कि अगर देश पर एलियंस या जॉम्बीज ने हमला कर दिया तो उस हालात से निपटने के लिए भारत सरकार की क्या योजनाएं हैं? इन योजनाओं के कामयाब होने की कितनी प्रतिशत संभावना है? भारत सरकार पर इनसे निपटने के लिए क्या संसाधन हैं? क्या इस जंग में हम विल स्मिथ के बिना जीत हासिल कर सकते हैं? यह सवाल मुंबई में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट अजय कुमार नाम ने भेजी थी।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय से आरटीआई के ज़रिए एक अजीबो-गरीब जानकारी मांगी गई है। आरटीआई के जरिए सरकार से पूछा गया है कि अगर देश पर एलियंस या जॉम्बीज ने हमला कर दिया तो उस हालात से निपटने के लिए भारत सरकार की क्या योजनाएं हैं ? इन योजनाओं के कामयाब होने की संभावना कितने प्रतिशत है ? भारत सरकार के पास इनसे निपटने के लिए क्य-क्या संसाधन हैं ? क्या इस जंग में हम विल स्मिथ के बिना जीत हासिल कर सकते हैं? यह सवाल मुंबई में रहने वाले एक आरटीआई एक्टिविस्ट अजय कुमार ने भेजी थी।
विल स्मिथ के नाम का जिक्र क्यों ?
-बता दें, कि इस आरटीआई में मशहूर हॉलिवुड एक्टर विल स्मिथ के नाम जिक्र है।
-विल स्मिथ ने इंडिपेंडेंस डे, मेन इन ब्लैक, आई एम लीजेंड फिल्मों में काम किया है।
-जिसमें उन्हें एलियंस का मुकाबला करते दिखाया गया है।
वक्त न बर्बाद करें
-केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट में लिखा कि आरटीआई के जरिए मांगी गई जानकारी का विषय बेहद वैज्ञानिक है।
-इस तरह की आरटीआइ से सरकार के अफसरों का वक्त न बर्बाद करें।